Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowछात्राओ ने एम0ए0व एम0काम में सर्वोच्च अंक कर पायी परीक्षा में सफलता

छात्राओ ने एम0ए0व एम0काम में सर्वोच्च अंक कर पायी परीक्षा में सफलता

हरिद्वार 19 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा) एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज के एम काम तथा एम ए के छात्र छात्राओं ने विश्व विद्यालय की परीक्षाओं में अपना परचम लहराया।एम काम की छात्रा अंशिता शर्मा ने 8.29 सीजीपीए  अंक अर्जित कर टांप किया वहीं एम ए में कु नेहा अमिता पांडे, पूनम रानी एवं हिमानी ने  क्रमश समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र एवं अंग्रेजी विषयों में अपना लोहा मनवाया।

कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महंत लखन गिरी, सचिव महंत रविन्द्र पुरी, अखिल भारतीयअखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी, एवं महंत राम रत्न गिरी ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि काॅलेज की छात्राओं कु. अंशिता शर्मा ने एम काम में प्रथम स्थान, हिमांशी शर्मा ने द्वितीय, भावना रावत ने तृतीय, आस्था आनन्द ने चतुर्थ स्थान पर रह कर अपनी श्रेष्ठता को साबित किया।

महाविद्यालय में परास्नातक कक्षाओं का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा। काॅलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शीघ्र ही मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए  एक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

मेधावी विद्यार्थियों को डॉ एन के गर्ग, डॉ संजय कुमार माहेश्वरी, डॉ श्रीमती सरस्वती पाठक, डॉ नलिनी जैन, डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल, वैभव बत्रा, अंकित अग्रवाल,डाॅ. विनीता चौहान, पंकज यादव, दिव्यांश शर्मा, मोहन चन्द्र पाण्डे, वेद प्रकाश चौहान, आदि ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments