Thursday, February 6, 2025
HomeTrending Nowकार पर गिरा पहाड़ से पत्थर, प्रोफेसर घायल

कार पर गिरा पहाड़ से पत्थर, प्रोफेसर घायल

नई टिहरी। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी व सौडपाणी के बीच से गुजर रही एक कार के ऊपर पहाड़ी से भारी पत्थर आ गिरा। जिससे कार में सवार नरेंद्रनगर महाविद्यालय में कार्यरत प्रो. मनोज सुंदरियाल गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हे उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश मे भर्ती किया गया है।

हाईवे से गुजरे रहे सेना के जवानों ने क्षतिग्रस्त कार की छत को काटकर भारी पत्थर के नीचे फंसे प्रोफेसर को कार से बाहर निकाला। देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि बुधवार सुबह तोताघाटी व सौडपाणी के बीच पहाड़ी से अचानक एक भारी पत्थर हाईवे से गुजर रही कार के ऊपर जा गिरा। जिससे कार सवार तीन लोगों में से पीछे वाली सीट पर बैठा एक व्यक्त गम्भीर रुप से घायल हो गया। इस बीच ऋषिकेश से श्रीनगर की जा रहे सेना के जवानों ने तत्काल कार में फंसे लोगों की सहायता करते हुये कटर की मद्द से कार की छत को काटकर कार में फंसे प्रो. मनोज सुंदरियाल (44) पुत्र एसएस सुंदरियाल निवासी 111 अजबपुरकला देहरादून को किसी तरह बाहर निकाला।

इस दौरान दूसरी कार में ऋषिकेश से आ रहे प्रो. के रिश्तेदार भी वहां पहुंच गए, जिसके बाद उनकी कार से गंभीर रूप से घायल प्रो. को ऋषिकेश की ओर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में 108 सेवा के पहुंचने पर प्रो. को 108 में शिफ्ट कर एम्स अस्पताल ले जाया गया। बताया दुर्घटनाग्रस्त कार में प्रोफेसर के साथ उनके भाई एडवोकेट पंकज सुदरियाल भी बैठे थे जो पूरी तरह सुरक्षित बच गये। कार चालक भी सुरक्षित बच गया।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments