“पाँच दिवसीय विकास मेले में आज तब माहौल भावुकता भरा हो गया जब मेला संरक्षक ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल को उनके पाँच वर्षीय कार्यकाल समाप्त होने पर स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों ने उन्हें विदाई दी। उनके कार्यकाल में हुये विकास कार्यों की सराहना करते हुये मंच से उनके उज्जल भविष्य की कामना की गयी। इस दौरान पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार ने उन्हे चाँदी का मुकुट पहना कर जखोली विकास खण्ड के विकास में उनके योगदान को ऐतिहासिक बताया”।
जखोली/रुद्रप्रयाग(देवेंन्द्र चमोली)– पाँच दिवसीय जखोली कृषि, ओद्योगिक एँव पर्यटन विकास मेले का आज स्थानीय कलाकारों की रंगा रंग प्रस्तुतियों एँव पुरुष्कार वितरण के साथ संम्पन्न हो गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड एक युवा नेतृत्व की अगुवाई में विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है जिसका लाभ रुद्रप्रयाग के लोगों को भी मिल रहा है। जनता को सम्बोधित करते हुये बडी मार्मिकता से उन्होने अपनी बात मंच से रखी। उन्होने कहा कि वे पाँच बार विधान सभा चुनाव हारे लेकिन जो समर्थन रुद्रप्रयाग खासकर जखोली की जनता ने उन्हे दिया उसके वे हमेशा ऋणी रहेगें।
जनता का आशीर्वाद से रुद्रप्रयाग विधान सभा में सब विकास सम्पन्न हो रहे है। उन्होने कहा कि बरसीर बदाणी ताल मोटर मार्ग नव निर्वाण, मयाली गुप्तकाशी मोटर मार्ग डेढ़ लेन बनाने,व बड़मा में तकनीकी कारणो से निरस्त हुये सैनिक स्कूल के स्थान पर पशु मेडिकल कालेज बनना उनकी व धामी सरकार की प्रार्थमिकता है।
ढाई लाख मेले के लिये विधायक निधि। उन्होने कहा कि वे छैत्र के विकास में राजनीतिक प्रतिद्धंदता से हटकर मिलकर काम करने में हमेशा विश्वास करते रहे है।
इससे पूर्व मेला आयोजक समिति ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया।
उन्होने ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल के कार्यकाल की सराहना करते हुये उन्हे भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
आज मेले के अंतिम दिन लोगों की खूब उपस्थिति देखने को मिली। लोक कलाकार विक्रम कप्रवाण, अजय नौटियाल, विजय पंत, ज्योति पंत, कुलदीप कप्रवाण रेशमा भट्ट, अआदि ने मेले मे अपनी अपनी प्रस्तुति दी।
मेला संरक्षक जखोली क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल को अपने पाँच बर्ष के कार्यकाल में सहयोग देने के लिए के लिए समस्त जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय जनता का आभार ब्यक्त किया।
इस मौके पर जेष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, कनिष्ठ प्रमुख कविन्द्र सिंधवाल, पूर्व जेष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार, सुरेन्द्र सकलानी, ललूड़ी के क्षेत्रपंचायत सदस्य भूपेन्द्र भंडारी, बद्रीनाथ-केदारनाथ समिति के सदस्य रणजीत सिह राणा, धनकुराली प्रधान धूम सिह राणा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। संचालन संंयुक्त रूप से गीरीश बड़ोनी व बिरेन्द्र राणा ने किया।
Recent Comments