Tuesday, November 5, 2024
HomeStatesUttarakhandसीएम पुष्कर धामी का ऐलान: अल्मोड़ा बस हादसे में माता पिता को...

सीएम पुष्कर धामी का ऐलान: अल्मोड़ा बस हादसे में माता पिता को खोने वाली पीड़ित शिवानी की शिक्षा का खर्च उठाएगी राज्य सरकार

देहरादून। सल्ट अल्मोड़ा बस हादसे में अपने माता-पिता खो चुकी तीन साल की शिवानी की देखभाल और शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। सोमवार को पौड़ी के गौलीखाल से रामनगर आ रही बस सल्ट के मर्चुला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 36 लोगों की जानें चली गई थी जबकि 27 घायल हो गए थे। इस हृदय विदारक हादसे में तीन साल की शिवानी ने अपने माता-पिता खो दिए। शिवानी जख्मी है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बस हादसे से हम सभी के हृदय को गहरा आघात पहुंचा है। इस कठिन समय में राज्य सरकार ने दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है, ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और माता-पिता के सपनों को साकार कर सके। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि इस दु:खद घटना में जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। एक मुख्यसेवक और परिवार के सदस्य के रूप में, मैं इस पीड़ा को समझता हूं। कहा कि यह हम सभी का कर्तव्य है कि ऐसे विपरीत समय में एकजुट होकर प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करें और उनके जीवन को पुनः स्थिरता देने में अपना योगदान दें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments