Wednesday, January 15, 2025
HomeStatesUttarakhandमीठे स्वरों और खूबसूरत लेखनी से सजा "ऐजा हे" गीत, आया आपके...

मीठे स्वरों और खूबसूरत लेखनी से सजा “ऐजा हे” गीत, आया आपके बीच…!

देहरादून, पहाड़ की अलौकिक सुन्दरता और यहां के सांस्कृतिक गीत जहां देश विदेश में अपनी धमक जमाये हुये हैं, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुये एक गीत फिर पहाड़ी फिजाओं में जबरदस्त धमक दे रहा है, प्रसिद्ध गीतकार मदन मोहन डुकलान लिखित इस “ऐजा हे” गीत को स्वर आलोक मलासी और उषा पांडे ने दिया है | गीत की पूरी शूटिंग उत्तराखण्ड़ के विभिन्न स्थानों पर की गयी, वाॕइ सीरीज प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस वीडियो गीत में अभिनय अंकिता सिंह और कार्तिक शर्मा ने किया है, प्रेम प्रसंग पर आधारित इस गीत ‘ ऐजा हे’ के रचनाकार मदन मोहन डुकलान गढ़वाली के जाने माने कवि हैं और चिट्ठी पत्री पत्रिका के संम्पादक के रुप में अपनी लेखनी को सार्थकता प्रदान करते हुये कई गढ़वाली फिल्मों और नाटकों में अभिनय कर चुके हैं | उनकी अभिनीत गढ़वाली फिल्म ‘याद आली टिहरी’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रही | वहीं फिल्म के गायक आलोक मलासी रंगमंच संगीत के एक सशक्त हस्ताक्षर हैं और रंगमंच के क्षेत्र में अपना सकारात्मक योगदान देते आ रहे हैं | काफी लम्बे समय के बाद एकबार फिर मीठे स्वरों से सजा ‘ऐजा हे’ गीत पर्वतीय युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहा | जिसका वीडियो लोगों के बीच अपनी स्वरबद्धता बनाये हुये है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments