Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowसंतो ने देखा प्रधानमंत्री के मन की बात का प्रसारण  

संतो ने देखा प्रधानमंत्री के मन की बात का प्रसारण  

हरिद्वार 28 फरवरी (कुल भूषण )आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात कार्यक्रम के अंतर्गत कुंभ के संदर्भ में एवं जल संरक्षण के संदर्भ में अपनी बात राष्ट्र से की गई ।

प्रधानमंत्री द्वारा सम्बोधित कार्यक्रम को एसएमजेएन डिग्री कालेज में कुम्भ मेले आयोजन को लेकर पहुचे संतो ने भी  देखा व  सुना। आयोजन को देखने की व्यवस्था कालेज के प्राचार्य डा सुनील बत्रा के निर्देषन में की गयी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में  श्री महंत नरेंद्र गिरी अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद श्री महंत रविंद्रपुरी परमाध्यक्ष  मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं सचिव पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी श्री महंत राम रतन गिरी सचिव पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी श्री महंत राधे गिरी श्री महंत मनीष भारती श्री महंत शिव वन श्री महंत ओमकार गिरी श्री महंत लखन गिरी अध्यक्ष कॉलेज प्रबंध समिति सुरेश भट्ट मधु भट्ट राजेंद्र व्यास  डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान विकास तिवारी आदेश सैनीए संदीप गोयल मनोज गर्ग वैभव बत्रा प्रदीप कालरा  आशुतोष शर्मा एडॉक्टर योगेश योगी ओमप्रकाश जमदग्नि  मोहन चंद पांडे मुकेश अग्रवालए अनिल कुमार गुप्ताए आदि उपस्थित थे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments