Wednesday, October 23, 2024
HomeTrending Nowसंतो ने दी ब्रह्मलीन म0म0 साध्वी राधिका नंद सरस्वती को श्रद्धांजलि

संतो ने दी ब्रह्मलीन म0म0 साध्वी राधिका नंद सरस्वती को श्रद्धांजलि

हरिद्वार 12 नवंबर (कुल भूषण शर्मा) श्रीपंचदशनाम आनंद भैरव अखाड़ा में अखिल महामण्डलेश्वर शंकरानंद सरस्वती के सानिध्य में ब्रहमलीन महामण्डलेश्वर साध्वी राधिकानंद सरस्वती की स्मृति में श्रद्वांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जूना अखाड़े की महामण्डलेश्वर साध्वी राधिकानंद सरस्वती का विगत दिनों मोटूंगा मुम्बई स्थित श्रीज्ञानेश्वरमठ में निधन हो गया था। महामण्डलेश्वर स्वामी विश्वेवरानंद गिरि महाराज की अध्यक्षता में तथा जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज व महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रहमचारी के सयुक्त संचालन में आयोजित समारोह को देश की महान आध्यात्मिक विभूतियों तुलसी मानस मन्दिर के अध्ष्ठिाता महामण्डलेश्वर डाॅ.साधनानंद सरस्वती महाराज,राष्टीय सचिव श्रीमहंत महेशपुरी व कई अन्य प्रतिष्ठित धर्माचार्यो ने भावमीनी श्रद्वांजलि अर्पित की।

श्री ज्ञानेश्वर मठ के परमाध्यक्ष महामण्डलेंश्वर स्वामी शिवानंद सरस्वती ने श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए कहा ब्रहमलीन महामण्डलेश्वर साध्वी राधिकानंद सरस्वती मानस,गीता तथा वेदों की प्रकाण्ड विद्वान थी। पिछले 40वषांे से वह श्रीज्ञानेश्वर मठ में रहकर साधना करते हुए देश विदेश में भारतीय सन्यास संस्कृति की परम्परा को उच्च शिखरों तक ले जाने में कार्यरत रही। महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रहमचारी ने कहा ब्रहमलीन म.म. साध्वी राधिकानंद सरस्वती संत परम्परा का पर्याय थी। एक परम संत में जो विशेषताएं होनी चाहिए,वह सभी उनमें थी।

अखाड़े के राष्टीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा म.म. साध्वी राधिकानंद गिरि तथा जूना अखाड़े के प्रति पूर्ण से समर्पित थी। जूना अखाड़े की प्रगति व विकास के लिए उनका योगदान भुलाया नही जा सकता। निश्चित रूप से उनका अवसान अखाड़े के साथ साथ संत समाज के लिए कभी भी भरा जा सकने वाला शून्य है। श्रद्वांजलि समारोह में महामण्डलेश्वर स्वामी आत्मानंद सरस्वती ,भारत माता मन्दिर के श्रीमहंत ललितानंद गिरि,श्रीमहंत विनोद गिरि,श्रीमहंत शिवशंकर गिरि,श्रीमहंत विष्णुदास महाराज,थानापति नीलकंठ गिरि,कोठारी महंत लालभारती,कोरोबारी महंत महादेवानंद गिरि,पुजारी व थानापति परमानंदगिरि,थानापति रणधीर गिरि,थानापति विवेकपुरी सहित सैकड़ो श्रद्वालुओं व भक्त मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments