Thursday, March 28, 2024
HomeTrending Nowस्वामी शंकरानंद सरस्वती व आत्मानंद सरस्वती का जूना अखाड़े पहुचे पर संतो...

स्वामी शंकरानंद सरस्वती व आत्मानंद सरस्वती का जूना अखाड़े पहुचे पर संतो ने किया स्वागत

हरिद्वार 12 नवंबर (कुल भूषण शर्मा) श्रीज्ञानेश्वर मठ के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़े के महामण्डलेश्वर स्वामी शंकरानंद सरस्वती महाराज तथा महामण्डलेश्वर आत्मानंद सरस्वती महाराज का बुधवार जूना अखाड़ा पहुचने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सरंक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज तथा नागा सन्यासियों ने स्वागत किया।

महामण्डलेश्वर स्वामी शंकरानंद सरस्वती तथा म.म.आत्मानंद सरस्वती ने अधिष्ठात्री देवी मायादेवी तथा श्रीआंनद भैरव मन्दिर में अगामी कुम्भ मेला 2021 के सकुशल सम्पन्न होने तथा विश्व को वैश्विक महामारी से मुक्त कराने के लिए विशेष पूजा अर्चना की गयी तथा विशेष अनुदान में भाग लिया। महामण्डलेश्वर स्वामी शंकरानंद सरस्वती ने अपने अनुयायियों दुर्गेश गर्ग,पण्डित वीरेन्द्र पाण्डेय आदि किे साथ कुम्भ मेले के लिए अखाड़े में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया तथा कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

बताते चले कि महामण्डलेश्वर स्वामी शंकरानंद सरस्वती महाराज द्वारा मुम्बई के मांटूंगा,डोलीवली,कल्याण में कई सेवा प्रकल्प संचालित किए जा रहे है। जिनके माध्यम से अन्नक्षेत्र,शिक्षा,चिकित्सा व जनसेवा के कार्य निर्धन,निर्बल व सर्वहार वर्ग की सेवा की जा रही है। इस अवसर पर अखाड़े के सचिव श्रीमहंत महेशपुरी,कोठारी लालभारती,पुजारी परमानंद गिरि,कोरोबारी महंत महादेवानंद गिरि,थानापति महंत नीलकंठ गिरि,महंत सहजानंद सरस्वती,महंत रणधीर गिरि,महंत विवेकपुरी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments