Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowजूना अखाड़े के संतों  ने हरकी पौडी ब्रहम कुण्ड पर किया कुम्भ...

जूना अखाड़े के संतों  ने हरकी पौडी ब्रहम कुण्ड पर किया कुम्भ स्नान

हरिद्वार 14 अप्रैल (कुलभूषण)  हरिद्वार कुम्भ मेला का दूसरा शाही स्नान आज बुध्वार की प्रातः शुरू हुआ। निर्धरित क्रमानुसार निरंजनी अखाड़ा   अखाडे ने कूच किया उनके बाद जूना अखाड़ा के  साथ  आवाहन अग्नि दण्डी बाड़ामाईबाड़ा तथा किन्नर अखाड़ा भी शाही स्नान के लिए छावनी से निकला ।

निरंजनी अखाडे के स्नान करने के बाद जूना अखाडे ने हरकी पौैडी पर षाही स्नान किया  जूना अखाड़े की जमात शाही स्नान के लिए सबेरे लगभग 8बजे दुःखहरण हनुमान मन्दिर में स्थापित  धर्म ध्वजा से स्नान के लिए निकला। जमात में षामिल     नागा सन्यासियो ने जब दत्तात्रेय भगवान की डोली तथा पूज्य देवता सूर्य प्रकाश भैरव प्रकाश भालों को लेकर हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण गंूज रहा था। नागा सन्यासियों की फौज के पीछे जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज का रथ चल रहा था जिसके पीछे सुमेरू पीठाधीश्वर शंकराचार्य नरेन्द्रानंद सरस्वती चादी के सिंहासन पर विराजमान थे।

इसी क्रम में महामण्डलेश्वर अर्जुनपुरी महाराजएजगद्गुरू पंचानन्द गिरिएमहामण्डलेश्वर आत्मप्रकाश यतिएमहामण्डलेश्वर यतिन्द्रानंद गिरिएमहामण्डलेष्वर स्वामी नैसर्गिका गिरिएमहामण्डलेश्वर महेन्द्रानंद गिरिएमहामण्डलेश्वर जयअम्बानंद गिरि महामण्डलेश्वर हिमायनयोगी वीरेन्द्रानंद गिरिएमहामण्डलेश्वर विमलगिरि महामण्डलेश्वर अन्नपूर्णानंद गिरिएनिर्माण सचिव श्रीमहंत शैलजा गिरिएश्रीमहंत विजय गिरिएआदि भव्य रथों पर सवार होकर चल रहे थे। उनके पीछे आवाहन अग्नि तथा किन्नर अखाड़े चल रहे थे। पूरे शाही जमात को समय से तथा सुरक्षित रूप से ले जाने की व्यवस्था अखाड़े के संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि ने संभाल रखी थी।

बीती रात ही उन्होने अखाड़े के पदाधिकारियों सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वतीएसचिव श्रीमहंत मोहन भारतीएश्रीमहंत महेशपुरीएश्रीमहंत शैलेन्द्र गिरिएवरिष्ठ महामत्री श्रीमहंत केदारपुरीए थानापति नीलकंठ गिरिएदूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि को शाही जुलूस की जिम्मेदारी सौप दी थी। बुधवार को स्नान के समय श्रीमहंत हरिगिरि महाराज पूरे समय हर की पैड़ी ब्रहमकुण्ड पर व्यवस्था संभालने के लिए मौजूद रहे और निर्धारित समय में स्नान करवाकर सभी की वापिसी के लिए रवाना कर घाट खाली कराकर जमात के साथ ध्र्मध्वजा पहुचेएजहां दत्तात्रेय चरणपादुका पर पुकार की गयी। श्रीमहंत हरिगिरि महाराजएश्रीमहंत प्रेमगिरि महाराजएश्रीमहंत मोहन भारतीएश्रीमहंत महेषपुरीएश्रीमहंत विद्यानंद सरस्वतीएश्रीमहंत उमाशंकर भारती ने सकुशल स्नान सम्पन्न हो जाने पर मेला प्रशासन को बधाई देते हुए उनके कुशल प्रबंधन की सराहना की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments