Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowलम्बित मांगों को लेकर परिसर निदेशक से मिला कर्मचारियों का प्रतिनिधि  मण्डल

लम्बित मांगों को लेकर परिसर निदेशक से मिला कर्मचारियों का प्रतिनिधि  मण्डल

हरिद्वार 9 जून (कुलभूषण ) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा सेवा उत्तराखण्ड व संयुक्त संघर्श समिति ऋशिकुल गुरूकुल के पद्वाधिकारियो ने लम्बित मांगो को लेकर ऋशिकुल आयुर्वेद विष्वविद्यालय परिसर निदेषक कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर विरोध जताया तथा मंागो को लेकर अगामी रणनीति बनाने पर मंथन किया।

इस मौके पर परिसर निदेषक डा अनुप गक्खड के साथ  परिसर के एनाटज्ञमी हाल में हुई वात्र्ता में  संगठन के पद्वाधिकारियो द्वारा  निदेषक कार्यालय की कार्य प्रणाली पर रोश व्यक्त करते हुए अपना पक्ष निदेषक के सामने रखा तथा विभिन्न प्रमुख आठ बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा कि गयी जिस पर परिसर निदेषक द्वारा जल्द ही समस्याओ का निस्तारण कराये जाने का आष्वासन दिया गया इस पर कर्मचारी नेताओ ने कहा कि यदि जल्द ही लम्बित मांगो को पूर्ण नही किया गया तो आन्दोलन किया जायेगा।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा और उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह व जयनारायण सिंह ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा अग्रिम पंक्ति में रहकर कार्य करने के बाद भी अधिकारियों का इस तरह का अहसहयोगात्मक रवैया निराश करता है  इसके लिए सभी को एकजुट होकर इनके निरकुंश होने पर इनके खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाने की जरूरत है।
संघर्ष समिति के सचिव और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह और संयोजक के एन भट्ट जिला मंत्री राकेश भँवर ने कहा कि सब्र का प्याला छलक गया है  विभागीय अधिकारियो का  मांगो पर उदासीन रवैया है इसलिये शीघ्र ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला होमियोपैथी अधिकारी का घेराव किया जाएगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व कार्यलय प्रशासन का होगा।
वार्ता में के एन भट्ट जयनारायण सिंह छत्रपाल सिंह दिनेश ज्योति नेगी अजय कुमार अमितए राकेश मनोज पोखरियाल विनोद चंद्रपाल रामपाल सतीश कुमार नितिन कुमार प्रमोद कुमार कुसुम  उपस्थित थे  ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments