हरिद्वार ( कुलभूषण) होने वाला निकाय चुनाव आने वाले समय में हरिद्वार के व्यापारियो व आत जनता के भविष्य को तय करेगा। इस चुनाव में हरिद्वार की जनता को अपनी भावी पीढी के भविष्य व अपने रोजगार के संसाधनो को ध्यान में रखते हुए कतदान करना होगा। यह विचार युवा कांग्रेस नेता वरूण बालियान ने कंाग्रेस महापौर पद की प्रत्याशी अमरेश देवी के समर्थन में प्रचार करते हुए व्यक्त किये।
उन्होने कहा कि कंाग्रेस पार्टी ने हमेशा से आम आदमी के अधिकारो केे लिए आवाज उठाने का काम किया है। पिछले नगर निगम में कांग्रेस की महापौर ने नगर हीत में कई महत्वपूर्ण निर्णय नगर निगम में हरिद्वार की जनता के लिए किये जिसके चलते हरिद्वार में मेडिकल कालेज के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध कराना प्रमुखता में शामिल है। परन्तु भाजपा शासित प्रदेश सरकार द्वार नगर निगम हरिद्वार के विभिन्न कार्यो में नकरात्मक सहयोग कर हरिद्वार के विकास कार्यो को बाधित करने का काम किया। उन्होने कहा कि आज पूरे शहर में युवा नशे की गिरफत में है। कोरिडोर योेजना के नाम पर व्यापारियो को उजाडने का काम किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि यदि किसी भी कीमत पर हरिद्वार की जनता का शोषण नही होने दिया जायेगा। हरिद्वार की जागरूक जनता का आर्शीवाद मिलने पर नगर निगम में कंाग्रेस की महापौर द्वारा हरिद्वार के स्वभिमान व सम्मान की रक्षा करने का काम किया जायेगा। उन्होने कहा की हरिद्वार में नगर विद्यायक व हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में भाजपा का सांसद होने के बाद भी हरिद्वार लगातार उपेक्षा का शिकार है। जल निकासी युवाओ में बेरोजगारी कानून व्यवस्था नगर में बढते अपराध शिक्षा के क्षेत्र मे उचित अवसर जैसी विभिन्न समस्याओ से क्षेत्र की जनता परेशान है।
Recent Comments