Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandएसी कक्ष में बैठक कर नही, क्षेत्रों में पंहुचकर पता चलेगी समस्या...

एसी कक्ष में बैठक कर नही, क्षेत्रों में पंहुचकर पता चलेगी समस्या : जिलाधिकारी

-मुख्य विकास अधिकारी को ग्राम भ्रमण कार्यक्रम (बहुउद्देशीय शिविर) आयेाजित करने के निर्देश
-शासकीय योजनाओ के लाभ से कोई भी वंचित न रहे
-जिलाधिकारी ने जनपद में वृहदस्तर पर बहुउद्देशीय शिविर लगाने के दिए निर्देश

देहरादून, जनपद देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से वृहद्स्तर पर आयोजित किए जाएंगे बहुउद्देशीय शिविर। यह बात जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित बैठक में कही।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बहुउद्देशीय शिविर में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करते हुए, जनमानस को मौके पर ही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन फार्म एवं योजनाओं के पूर्ण विवरण के साथ पहुंचे विभाग, इस कार्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अधिकारी अपने कार्यालय कक्ष से बाहर निकले एवं क्षेत्र भ्रमण कर समस्या देखें, धरातल पर जनमानस की समस्या का समाधान करने हेतु प्रभावी कार्य करें।

शासन की प्राथमिकता के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किए जाने के उद्देश्य से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

 

 

देश-विदेश के सैकड़ों साहित्यकार हरिद्वार में जुटेंगे, दिसम्बर में होगा आयोजन

“अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति न्यास साहित्योदय के बैनर तले होगा कार्यक्रम”

हरिद्वार में जुटेंगे देश-विदेश के सैकड़ों साहित्यकार - Shabd Kranti Live

देहरादून, अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति न्यास साहित्योदय के बैनर तले 4-5 दिसम्बर को हरिद्वार में शिवायन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश-विदेश के सैकड़ों साहित्यकार और कलाकार भाग लेंगे। हरिद्वार के निष्काम ट्रस्ट आश्रम में प्रस्तावित दो दिवसीय शिवायन महोत्सव में भगवान शिव पर आधारित शिवायन ग्रँथ के साथ ही करीब एक दर्जन पुस्तकों का विमोचन, विराट कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह और तीर्थाटन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वयं बाबा भोलेनाथ होंगे। इसके अलावा उत्तराखंड के कईं प्रतिष्ठित साधु संत, साहित्यकार, कलाकार और गणमान्य लोग उपस्थित होंगे। आयोजन को लेकर दून क्लब में एक बैठक सह गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में आयोजन की रुपरेखा तैयार कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। डॉ बुद्धिनाथ मिश्र ने बताया कि राष्ट्रवाद, भारतीय साहित्य, सभ्यता और संस्कृति के उत्थान में साहित्योदय का यह एक नया अध्याय है। शिव की नगरी में शिवायन महोत्सव का आयोजन अभूतपूर्व होगा। पंकज प्रियम ने बताया कि साहित्योदय अपनी स्थापना का सप्तम वर्ष मना रहा और पिछले 7 वर्षों में हजारों रचनाकारों को वैश्विक मंच प्रदान किया है। साहित्य की सेवा हमारा मूल उद्देश्य है और भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण रखने हेतु कृतसंकल्प हैं। हमारे वेद, पुराण और प्राचीन ग्रन्थों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु सहज-सरल हिंदी काव्य में सृजन करने का कार्य किया जा रहा है जिसके निमित्त जन रामायण, कृष्णायन और अब शिवायन की रचना की गई है। शिवायन में दुनियाभर के डेढ़ सौ से अधिक रचनाकार शामिल हैं। जन रामायण और कृष्णायन की भाँति यह भी विश्व का सबसे अनूठा ग्रंथ बन रहा है। शिवायन के अलावा गङ्गा, सत्य साधना, लफ्ज़ मुसाफ़िर, महक माटी के अलावा कई अन्य पुस्तकों का विमोचन होगा।
बैठक मे मुख्य संरक्षक सह आयोजन अध्यक्ष डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र, संस्थापक अध्यक्ष पंकज प्रियम, अनिल अग्रवाल डॉ इंदु अग्रवाल, शोभा पाराशर, सुनील पराशर, अर्चना झा, सुशील झा, अनिता सोनी, निशा अतुल्य, दर्द गढ़वाली इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

आध्यात्मिक धरती बद्रीनाथ धाम में बरसे साहित्य के विविध रंग

-नीरज नैथानी और डॉ. दीपक द्विवेदी की पुस्तकों का हुआ लोकार्पण
-धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल और सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल भी बने कार्यक्रम का हिस्सा

चमोली (बद्रीनाथ), हिमालयन साहित्य एवं कला परिषद, श्रीनगर गढ़वाल के बैनर तले भगवान बद्री विशाल की पवित्र धरती बद्रीनाथ धाम में आयोजित तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव में जहां काव्य के विविध रंग बरसे, वहीं श्रोताओं ने दो दिनों तक आध्यात्मिक गंगा में डुबकी लगाई। बद्रीनाथ धाम में पहली बार किसी साहित्यिक समारोह का आयोजन किया गया। महोत्सव की शुरुआत सरस्वती वंदना, बद्री विशाल की स्तुति और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
साहित्य महोत्सव के पहले दिन 15 सितंबर को जहां कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, वहीं दूसरे दिन वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय नीरज नैथानी की पुस्तक ‘हिमालयी रोमांच’ के अलावा डा. दीपक द्विवेदी की दो पुस्तकों ‘मैं प्रेम हूं’ और ‘प्रेम सारावली’ का लोकार्पण किया गया। तीनों पुस्तकों का लोकार्पण धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल और सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने किया। धर्माधिकारी ने सभी साहित्यकारों को बधाई दी। सीईओ विजय थपलियाल ने कहा कि साहित्य को समाज का दर्पण कहा जाता है।
साहित्यकारों का काम समाज में व्याप्त समस्याओं को उजागर कर सरकार को आइना दिखाना है, ताकि समस्या दूर हो सके।
इस मौके पर देहरादून से आए वरिष्ठ शिक्षाविद् और साहित्यकार डॉ. इंद्रजीत सिंह ने कहा कि नीरज नैथानी पहाड़ की पीड़ा को नजदीक से जानते, समझते और महसूस करते हैं, इसीलिए वह पाठकों से जुड़ जाते हैं। उनकी पुस्तक हिमालयी रोमांच में जहां ट्रैकिंग का रोमांच है, वहीं हिमालयी क्षेत्र की भी पीड़ा को दर्शाया है।
उन्होंने पंजाबी कवि सुरजीत पातर के बहाने सच्चे कवि के कवित्व पर भी चर्चा की। चरण सिंह केदारखंडी ने नीरज नैथानी की पुस्तक हिमालयी रोमांच के तमाम पहलुओं की समीक्षा की। कहा कि नीरज ने हिमालयी रोमांच में अपने ट्रैकिंग के अनुभवों को साझा किया है। यह पुस्तक पाठकों, खासकर शोधर्थियों के लिए मददगार होगी, क्योंकि इसमें हिमालय की परिस्थितियों को भी बखूबी बयां किया गया है। इस मौके पर दोनों वक्ताओं ने डॉ. दीपक द्विवेदी के कविता संग्रह को स्तरीय बताते हुए उन्हें संवेदनशील कवि बताया। नीरज नैथानी और डॉ. द्विवेदी ने पुस्तकों को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
इससे पहले, गाजियाबाद से आए अरविंद पथिक, विमल बहुगुणा, जयकृष्ण पैन्यूली, देवेन्द्र उनियाल, माधुरी नैथानी, वीरेंद्र डंगवाल पार्थ, डॉ. एमएन नौटियाल, अजय चौधरी, माधुरी नैथानी, देवेश्वरी सेमवाल, दर्द गढ़वाली ने भी काव्य पाठ किया।

 

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर महानगर युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया

देहरादून, मंगलवार को भाजपा महानगर कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा के रूप में महानगर युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया।
कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सभी प्रतिनिधियो का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि हम सब लोगों के लिए यह बहुत हर्ष का विषय है कि देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व भारत देश को मिला है। आपके नेतृत्व में आज देश लगातार विश्व में अपनी अहम भूमिका के रूप में उभरा है साथ ही देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में चौमुखी विकास और नई-नई योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर को उठाने का काम किया है।
आज भारत देश औद्योगिक क्षेत्र में भी निरंतर आगे बढ़ रहा है आज के इस महत्व पूर्ण दिन पर युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिवर में सभी के द्वारा रक्तदान दिया जा रहा है और मैं भी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्तदान कर कर कोटि-कोटि नमन करता हूं।
कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार में बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिवस के उपलक्ष में रक्तदान कर शुभकामनाएं ज्ञापित की और कहा कि हम सभी को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए अपने घरों में साफ सफाई बनाए रखें ताकि आने वाले समय में डेंगू जैसी बीमारी से ग्रस्त ना हो सके।
कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा काउ, विधायक श्रीमती सविता कपूर, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, दर्जाधारी मंत्री विनोद उनियाल, पुनीत मित्तल ने भी कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के उपलक्ष पर शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों, सुनील शर्मा, रतन सिंह चौहान, मंत्री संदीप मुखर्जी, संकेत नौटियाल, विमल उनियाल, उमा नरेश तिवारी, विनोद शर्मा, प्रदीप कुमार, राजेश बडोनी, सूरज, मनीष पाल, आशीष शर्मा, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, पारस गोयल, तरुण जैन, सोहन, सतीश चंद, साक्षी, शंकर आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments