Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandपहाड़ की महिलाओं व उत्तराखण्ड़ वासियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील...

पहाड़ की महिलाओं व उत्तराखण्ड़ वासियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील व अभ्रद टिप्पणी करने वाला आया पुलिस के हत्थे

-अभियुक्त जतिन राणा उर्फ खाटू को आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से पुलिस ने किया गिरफ्तार

-पुलिस से बचने के लिये देश छोडकर भाग गया था अभियुक्त

-एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त के विरूद्व लुक आउट नोटिस जारी करवाते हुए 25 हजार का ईनाम किया था घोषित

-अभियुक्त के थाईलैण्ड से भारत वापस आते ही इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने अभियुक्त को आईजीआई एयरपोर्ट में किया था डिटेन

देहरादून, पहाड़ की महिलाओं तथा उत्तराखंड़ वासियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील एवं अभद्र टिप्पणी करने के संबंध में अभियुक्त जतिन राणा उर्फ खाटू के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के आदेश पर कोतवाली नगर पर अंतर्गत धारा 505(2) आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया था। इसके अतिरिक्त अभियुक्त जतिन राणा उर्फ खाटू के विरुद्ध थाना बसंत विहार एवं थाना राजपुर में भी जानलेवा हमले, मारपीट, बलवा आदि से संबंधित अभियोग पंजीकृत थे, जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था।
उक्त सभी अभियोगों में पुलिस द्वारा अभियुक्त की तलाश हेतु लगातार उसके सभी सम्भावित ठिकानों पर दबिशे दी जा रही थी, पुलिस द्वारा लगातार दी जा रही दबिशों से घबराकर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त देश छोडकर बाहर भाग गया था। अभियुक्त के देश छोडकर भागने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त के विरूद्व लुक आउट नोटिस जारी करवाते हुए अभियुक्त पर 25 हजार रू0 का ईनाम घोषित किया गया था।
शुक्रवार 17 मई डायरेक्टर इमीग्रेशन नई दिल्ली द्वारा मेल के माध्यम से अभियुक्त जतिन राणा उर्फ खाटू के थाईलैण्ड से वापस भारत आने पर उसे डिटेन करने की सूचना देहरादून पुलिस को दी गई। सूचना प्राप्त होने पर एसएसपी देहरादून के आदेश पर तत्काल एक टीम को आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली रवाना किया गया तथा शुक्रवार 17 मई 2024 को 25 हजार के ईनामी अभियुक्त जतिन राणा उर्फ खाटू को आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त :
जतिन चौधरी उर्फ खाटू पुत्र बबीत चौधरी, निवासी ग्राम बहादुरपुर जट, थाना पथरी, जिला हरिद्वार, उम्र 21 वर्ष

अपराधिक इतिहास :
(1) मु0अ0सं0- 186/23, धारा 34/120(बी)/148/ 307 /427/ 504/ 506 आईपीसी, थाना बसंत विहार
(2) मु0अ0सं0-304/23, धारा 307/ 504/ 506 /147 /148 आईपीसी, थाना रानीपुर, हरिद्वार
(3) मु0अ0सं0-300/23, धारा 307 /504/ 506 आईपीसी, थाना राजपुर, देहरादून
(4) मु0अ0सं0-180/24, धारा 505 (2)आईपीसी, थाना कोतवाली नगर,देहरादून

पुलिस टीम :
उ0नि0 महादेव प्रसाद उनियाल थानाध्यक्ष बसंत विहार
उ0नि0 पंकज महिपाल
का0 गौरव
का0 अनुज

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments