Sunday, January 26, 2025
HomeTrending Now14 वे दिन भी जारी रहा लोगों को राशन उपलब्ध कराने का...

14 वे दिन भी जारी रहा लोगों को राशन उपलब्ध कराने का क्रम कौशिक

हरिद्वार 28 मई (कुलभूषण)  हिंदू वाहिनी एवं सावक मंच के कार्यकर्ताओं ने आज 14 वे दिन नया दिन नया सवेरा नए संकल्प के साथ  जरूरतमंद गरीब परिवारों मैं राशन वितरण जारी रखते हुए जोगिया मठ बड़ा बाजार जोगिया मंडी  भीमगोडा  नई बस्ती के जरूरतमंद गरीब परिवारों   को   राशन वितरित किया

भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि हमारा यही प्रयास है की वैश्विक महामारी मैं आर्थिक रूप से टूट चुके मध्यम वर्गीय जरूरतमंद परिवार रोटी के अभाव में भूखे ना रहे  उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद करता हूं जो वर्तमान संकट काल की विषम परिस्थितियों मे भी पूरी निष्ठा एवं लगन से हमारे साथ जनसेवा मे जुटे हुए हैं

उन्होंने कहा की हमें जब भी कोई फोन कॉल या अन्य संपर्क माध्यमों से किसी जरूरतमंद परिवार मैं राशन के अभाव की सूचना प्राप्त होती है हमारे कार्यकर्ता तत्काल ऐसे जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराते हैं  उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा जरूरतमंद परिवारों के स्वाभिमान एवं सम्मान की रक्षा करते हुए राशन देते हुए ऐसे परिवारों की कोई ऐसी फोटो नहीं ली जाती हैं उन्होंने कहा कि जरूरतमंद परिवार को राशन देते हुए उनके चेहरे की फोटो लेकर समाज में उनके मान सम्मान को कदापि कम ना किया जाए   वितरण के  इस कार्य में लगातार महंत रोहित गिरी कीर्तिकांत शर्मा शिवम कौशिक प्रताप कन्याल अनुज मित्तल  विनोद शर्माए राजीव जैन पीयूष कौशिक सहयोग    कर रहे है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments