Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowअखिल गढ़वाल सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने देखी गढ़वाली फिल्म 'थोकदार'

अखिल गढ़वाल सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने देखी गढ़वाली फिल्म ‘थोकदार’

देहरादून, आज अखिल गढ़वाल सभा देहरादून के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा गढ़वाली फिल्म थोकदार देखने गए जिसमें सभा के अलग-अलग क्षेत्र (सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द, साकेत कॉलोनी अजबपुर कलां, एच एन बी बहुगुणा कॉलोनी, नेशविला रोड, नेहरू कॉलोनी, शिव कुंज केदारपुर, बंजारावाला, रायपुर, तुनूवाला, अपर राजीव नगर, जोगीवाला, इत्यादि) के सदस्यों द्वारा फिल्म देखी गई.
आज फिल्म के शो के शुभारंभ सभा के अध्यक्ष श्री रोशन धस्माना महासचिव श्री गजेंद्र भंडारी द्वारा की गई. सभा के अध्यक्ष श्री रोशन धस्माना महासचिव श्री गजेंद्र भंडारी ने सर्वप्रथम फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों को धन्यवाद दिया, उनकी अपनी संस्कृति, रीति रिवाज, गढ़वाली भाषा के प्रति जो लगाव है उसी के फलस्वरूप हम सभी लोग यह फिल्म देख पा रहे हैं साथ ही हम सभी लोगों से निवेदन करते हैं की अपनी संस्कृति, भाषा को जिंदा रखने के लिए हम सबको सभी क्षेत्रीय भाषा की फिल्में देखनी चाहिए इससे पूर्व पिछले महीने सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा “खैरी के दिन” गढ़वाली फिल्म भी देखी गई थी जिससे हमारे कलाकारों का मनोबल बढ़ता है और वह फिर निरंतर आगे भी अच्छा अभिनय करके समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करते हैं. अखिल गढ़वाल सभा प्रदेश सरकार से पुरजोर तरीके से मांग करती है कि अपनी संस्कृति, बोली, भाषा को बढ़ावा देने के लिए सभी क्षेत्रीय भाषा की फिल्म को टैक्स फ्री करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यह फिल्म देख सके विशेषकर हमारे युवा जो अपनी संस्कृति, रीति, रिवाज के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं.
इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक श्री देबू रावत जी मुख्य कलाकार श्री राजेश मालगुडी ,श्री पन्नू गुसाईं, सभा के प्रचार सचिव श्री अजय जोशी, श्री दिनेश सकलानी, श्रीमती रीता भंडारी, श्री विनोद सिंह चौहान, , श्री विजय सिंह चौहान, श्री पंचम सिंह बिष्ट, श्री कैलाश तिवारी, श्री सुनील बडोनी, श्रीमती परिणीता बडोनी, श्री मंगल सिंह की कुट्टी, श्री अनूप सिंह फर्त्याल, श्री बगवालिया सिंह रावत, श्री दीपक रावत, श्री अनिल डोभाल, श्री आशीष गुसाईं, , श्रीमती अर्चना बागड़ी, श्रीमती बीना गोदियाल, श्री आशुतोष पवार, श्री सुधीर बडोला, श्री सी पी शर्मा, श्री सोबन सिंह नेगी, श्री रमेश कुमाई, , आदि उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments