Sunday, December 29, 2024
HomeStatesUttarakhandवाह....! युवक ने कार की नंबर प्लेट पर 4141 की जगह कलाकारी...

वाह….! युवक ने कार की नंबर प्लेट पर 4141 की जगह कलाकारी से लिखा ‘पापा’, पुलिस ने सिखाया सबक

देहरादून, अधिक पैसा और ऐसो आराम से जिन्दगी जीने के तरीके भी अमीरों के लिये अलग ही है, तभी इस तरह अमीरों की बिगड़ी औलादे कई बार ऐसी हरकत कर देते हैं जिससे सिर शर्म से झुक जाता है, अब देंखे कि आज की युवा पीढ़ी सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं हैं। लेकिन उनके शौक भी अनोखे होते हैं। पुलिस ने ऐसे ही एक युवक को सबक सिखाया है। उत्तराखंड पुलिस ने एक ऐसी ही कार का चालान किया है।
पुलिस ने इसकी फोटो भी ट्विटर पर शेयर की है। कार पर फैंसी तरीके से नंबर की जगह पापा लिखा हुआ था। पुलिस ने इसे लेकर शख्स को फटकार लगाई है।
इस संबंध में जब पुलिस को जानकारी मिली कि एक युवक लोगों पर रौब झाड़ने के लिए अपनी कार की नंबर प्लेट का गलत इस्तेमाल कर रहा है।

पुलिस ने जब इसकी जांच की तो पता चला की शख्स की गाड़ी का नंबर 4141 है। जिसे उसने कलाकारी करते हुए पापा लिखा हुआ था। पुलिस ने तुरंत शख्स से संपर्क किया और उसे थाने बुलाया। शख्स से ना केवल चालान वसूला गया बल्कि नंबर प्लेट भी बदलवाई गई। पुलिस विभाग ने ट्विटर पर नंबर प्लेट की पहले और बाद की तस्वीरें भी साझा कीं।
पुलिस ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, गाड़ी के प्लेट पर पापा लिखेगा, मगर ये तो कोई न जाने, कि ऐसी प्लेट पर होता है चालान.. ट्वीट पर शिकायत प्राप्त करने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने गाड़ी मालिक को यातायात ऑफिस बुलाकर नंबर प्लेट बदलवाई और चालान किया।’ वाहन मालिक पर कार्रवाई करने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस विभाग की तारीफ की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments