हॉकी और कबड्डी टीमों का उत्साह बढ़ाने हरिद्वार पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या
खिलाड़ियों के साथ हॉकी खेली, तैयारी का जायजा लिया
हरिद्वार (कुलभूषण) “अगली बार जब मेरे साथ सेल्फी लो तो आपके गले में मेडल होना चाहिए।” शुक्रवार को यह बात खेल मंत्री रेखा आर्या ने रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों का हौसला बढाते हुए कही।
खेल मंत्री रेखा आर्या शुक्रवार दोपहर को 38 वें राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने वाली प्रदेश की कबड्डी और हॉकी टीमों के खिलाड़ियों से मिलने रोशनाबाद पहुंची। उन्होंने कबड्डी और हॉकी के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने दोनों खेलों की महिला व पुरुष टीमों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान खेल मंत्री ने लड़कियों के साथ कुछ देर हॉकी भी खेली। खिलाड़ियों के कहने पर खेल मंत्री ने उनके साथ फोटो खिचाई। इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सभी खिलाड़ी अपना एकमात्र लक्ष्य राष्ट्रीय खेलों में मेडल जीतने को बना लें और पूरी एकाग्रता के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने में जुट जाएं। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ी सिर्फ अपने खेल पर फोकस रखें, उनका भविष्य संवारने की गारंटी सरकार की है। इसके बाद खेल मंत्री ने पुलिस लाइन में डेमो गेम क्लारिपट्टू के आयोजन स्थल का भी निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने खेल मंत्री को बताया कि यह आयोजन स्थल 25 जनवरी को वेन्यू मैनेजर के हैंड ओवर कर दिया जाएगा। इस अवसर पर खेल मंत्री के साथ जिला खेल अधिकारी हरिद्वार शबाली गुरुंग व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
जो बनाया है उसे संवारेंगे भी हम
रोशनाबाद के वंदना कटारिया स्टेडियम में पत्रकारों से बात करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेल कराने के मद्देनजर हमने जो खेल सुविधाएं स्थापित की है उनकी देखभाल की भी सरकार को पूरी चिंता है। उन्होंने कहा कि हमने जो खेल अवस्थापनाएं तैयार की हैं उन्हें सुचारू और सुरक्षित रखने के लिए भी पॉलिसी बनाई जा रही है।खेल मंत्री ने कहा कि पहले कुछ लोग यह सवाल उठा रहे थे कि हम समय रहते स्टेडियम और अन्य सुविधाएं बना पाएंगे या नहीं, लेकिन अब सवाल किया जाता है कि उनकी देखभाल कैसे होगी। यह सवाल का बदल जाना भी सरकार की उपलब्धि को ही दिखता है।
ओलंपिक इवेंट कराना है अगला सपना
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इन राष्ट्रीय खेलों में हम सभी इवेंट अपने प्रदेश में ही कराने में सक्षम हो गए हैं, यह क्षेत्रफल के लिहाज से छोटे राज्य उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हमने जिस तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं तैयार की है, इसका लाभ भविष्य में मिलेगा। खेल मंत्री रेखा आर्या ने आशा जताई कि अगर 2036 में भारत को ओलंपिक की मेजबानी मिलती है तो इनमें से कुछ इवेंट अपने यहां कराने की दावेदारी उत्तराखंड भी कर सकेगा।
28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में एस एम जे एन छात्रा अपराजिता ने किया उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
*प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने किया सम्मानित
हरिद्वार (कुलभूषण) श्रवणनाथ मठ जवाहर लाल नेहरू पी जी महाविद्यालय ने हाल ही में आयोजित हुए 28 वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में महाविद्यालय की विज्ञान संकाय की छात्रा अपराजिता द्वारा उतराखंड का प्रतिनिधित्व करने पर प्राचार्य कक्ष में सम्मानित किया गया।
प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने अपराजिता की हौसला अफजाई करते हुए कहा की महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की प्रतिभा को निखारने का समुचित प्रयास किया जाता है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनधि तत्व से सम्पूर्ण महाविद्यालय गौरवावित हुआ है l
साहित्य के क्षेत्र में उत्तराखंड से अकेले अपराजिता का चयन हुआ था । इससे पहले जिला स्तरीय कविता लेखन तथा राज्य स्तर कविता लेखन/पाठ में प्रथम स्थान प्राप्त कर वो राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए चयनित हुई।
राष्ट्रीय युवा महोत्सव नई दिल्ली में आयोजित हुआ था जिसमें भारत मंडपम में देश भर से आए युवाओं को ज्ञान, विज्ञान,अनुसंधान ,साहित्य कला आदि में प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिला।
छात्रl अपराजिता स्कूल के समय से ही कविता लेखन करती रही है और हरिद्वार सहित देहरादून में भी कई मंचो पर कविता प्रस्तुति देती रही है।
वो अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता मनसा देवी ट्रस्ट एवम् महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी जी महाराज तथा प्राचार्य प्रो डॉ सुनील कुमार बत्रा को देती हैं।
माननीय प्रधानमंत्री श्रीनरेंद्र मोदी ने देश भर से आए 3000 युवाओं को संबोधित किया था। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उनका लक्ष्य है देश भर के सभी नवीन प्राचीन साहित्यकारों की रचनाएं तथा पांडुलिपियां डिजिटल फॉर्म में उपलब्ध हो जाए इसके लिए हम युवाओं को अपनी और से प्रयास करना चाहिए।
दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में अपराजिता की काव्य प्रतिभा को केंद्रीय मंत्री , अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद अजय टमटा ने भी सराहा।
अपराजिता का मानना है कि लेखन देश को एक नई दिशा प्रदान करता है साथ ही वो राष्ट्रकवि मैथिशरण गुप्त जी की ‘ भारत भारती ‘ रचना से अत्यधिक प्रभावित हैं।
इस अवसर पर श्री संजय माहेश्वरी , डा सुषमा नयाल, डा जे सी आर्य, वैभव बत्रा, एम सी पांडेय,संदीप रावत एवम अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
कांग्रेस ने की मतगणना में निष्पक्षता बरतने की मांग
हरिद्वार, । कांग्रेस नेताओं ने निकाय चुनाव के लिए होने वाले मतगणना में पूरी तरह से निष्पक्षता बरतने की मांग की है। मतगणना में हेराफेरी करने का अंदेशा जताते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि मतगणना के दौरान यदि हेराफेरी का प्रयास किया गया तो कांग्रेसजन उसका मुहतोड जबाव देगी। मतगणना प्रक्रिया पर निगाह रएखने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायकों का बुलाया गया है। शुक्रवार को प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर, महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, वरिष्ठ नेता अरविन्द शर्मा, मनोज सैनी, वरूण बालियान, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चन्द्रा ने कहा कि कांग्रेस को अंदेशा है कि भाजपा मतगणना के दौरान धांधली कर सकती है। लेकिन मतगणना में धांधली के किसी भी प्रयास का डटकर मुकाबला किया जायेगा। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव में भाजपा ने धन बल का जमकर प्रयोग किया। कांग्रेस नेताओं द्वारा सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई कारवाई नही की। आरोप लगाया कि पुलिस संरक्षण मे पैसा और शराब हर वार्ड में बटवाया गया। कहा कि मतदान के दिन शहर में जो माहौल बना रहा, ऐसा पहले कभी नही बना। लेकिन मतदान के दिन जैसा महौल मतगणना के दौरान बनाने का प्रयास किया गया तो मुहतोड जवाब दिया जायेगा। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास संसाधनों की कमी रही। इसके बावजूद चुनाव में शहर की जनता ने भरपूर समर्थन दिया है। कहा कि मतदान के दौरान डाले गये मतों की सही तरीके से गिनती हो। इसके लिए कांग्रेस राज्य निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन से अपेक्षा करती है। कांग्रेसजनों ने कहा कि इस बार आम मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिला। आम जनता ने कॉरिडोर के खिलाफ मतदान किया है। शहर को नशामुक्त करने के लिए मतदान किया है जिसे जाया नही करने देगे। मतगणना में किसी भी प्रकार की धांधली का मुहतोड जबाव दिया जायेगा। वार्ता के दौरान कई अन्य कांग्रेसजन भी मौजूद रहे।
मतदान के बाद सभी प्रमुख राजनैतिक दलो ने की अपनी अपनी जीत के दावो को लेकर समीक्षा
शानिवार देर रात तक आयेगा चुनावी परिणाम
हरिद्वार 24 जनवरी (कुलभूषण) नगर की छोटी सरकार गठन के लिए नगर के मतदाताओ ने मतदान कर अपना निर्णय मतपेटियो में बन्द कर दिया है। 23 जनवरी को सम्पन्न हुए चुनाव के बाद देर रात विभिन्न वार्डो से मतपेटिया भल्ला कालेज में लाकर जमा करायी गयी।
शुक्रवार को सुबह से ही चुनावी समर में उतरे विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रत्याशीयो ने अपने अपने समर्थनको के साथ बैठक कर अपनी अपनी जीत को लेकर मंथन किया। बडे सवेरे से ही भाजपा काग्रेस आम आदमी पार्टी सहित चुनावी समर में उतरे निर्दलीय उम्मीदवारो ने अपने अपने समर्थको के साथ अपने अपने समर्थको के साथ जीत के गणित की समीक्षा की। बडे सवेरे से ही भाजपा के नगर विद्यायक मदन कौशिक कांग्रेस के मुरली मनोहर महानगर कंाग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग आम आदमी पार्टी के संजय सैनी ने अपने अपने प्रत्याशीयो के साथ समीक्षा की । सभी नेताओ ने विभिन्न चरणो में समीक्षा का मंथन किया। इस बैठक में सभी दलो ने अपनी अपनी जीत के दावे किये।
इस चुनाव को नगर में भाजपा विद्यायक मदन कौशिक की प्रतिष्ठा से सीधे साीधे जोडकर राजनैतिक गलियारो में देखा जा रहा हैं । जहा एक तरफ इस चुनाव में एक बार फिर नगर विद्यायक मदन कौशिक ने अपने ही दल के विरोधी खेमे को दरकिनारे करते हुए अपनी समर्थको को टिकट दिला चुनावी समर में उतारा वही। कंाग्रेस से चुनावी समर में चुनाव की कमान संभाल रहे महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग को पूर्व विद्यायक स्व0 अम्बरीश कुमार खेमे का माना जाने के चलते उन्होने इस बार निकाय चुनावों में टिकट वितरण से लकेर चुनावी समर में कांग्रेस के चुनावी समर में उतारे प्रत्याशीयो को चुनाव लडवाने का श्रेय जाता है। युवा नेता व पूर्व पार्षद होने के चलते उनके लिए यह चुनाव राजनैतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ । इस चुनावी समर में उन्हे वरिष्ठ कंाग्रेस नेता मुरली मनोहर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व सोनीपत से लोकसभा सांसद सतपाल ब्रहामचारी का पूर्ण समर्थन व सहयोग मिला। ऐसे में अमन गर्ग को राजनैतिक क्षेत्र में बहुत कुछ अनुभव देने वाला यह चुनाव साबित हुआ। इस चुनाव में उनका मुकाबल प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के दिग्गज नेता पांच बार के विद्यायक मदन कौशिक के सामने थे। जिसमें वह मजबूती के साथ अधिकांश वार्डो में काग्रेस के प्रत्याशीयो को चुनाव लडाने में सफल हुए।
वही महापौर के पद पर भी कंाग्रेस ने भाजपा के प्रत्याशी के खिलाफ मजबूती से चुनाव लडा । इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी मुख्य लडाई मंें आने का भरसक प्रयास किया परन्तु स्थापित भाजपा व काग्रेस नेताओ के सामने आम आदमी पार्टी उतनी मजबूती से जनता के बीच अपनी बात पहुचाने में कुछ हद तक पीछे रहती नजर आयी। परन्तु आदमी आदमी पार्टी ने इन चुनावों को बेहतर व कुशल नेतृत्व व समित टीम होने के बावजूद भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
हरिद्वार की जनता इस बार किसे नगर निगम की बागडोर सौपने जा रही हे।इसका पता तो मतगणना के बाद ही चलेगा । फिलहाल सभी नेताओ की नजर आने वाले चुनावी परिणामों पर टिकी है।
Recent Comments