Monday, October 7, 2024
HomeNationalकार्ड धारकों के खाते में फिर आने जा रही अगली किस्त, जानिए...

कार्ड धारकों के खाते में फिर आने जा रही अगली किस्त, जानिए डिटेल

नई दिल्लीः अगर आपका ई-श्रम कार्ड बना हुआ है तो फिर मौज आने वाली है, क्योंकि इन दिनों सरकार इस योजना से जुड़े लोगों पर मेहरबान होने जा रही है। सरकार ई-श्रम पोर्टल योजना के तहत हर महीना 500 रुपये देकर लोगों की मदद कर रही है।

बता दें योगी सरकार ने ई-श्रम पोर्टल के तहत श्रमिकों को 500 रुपये महीना देने की घोषणा की थी। सरकार ने इस स्कीम के तहत 1000 रुपये की राशि करीब 2 करोड़ श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर की थी।

वहीं, ई-श्रम पोर्टल पर अब तक 22 करोड़ से ज्‍यादा कामगरों ने रज‍िस्‍ट्रेशन कराया है। यूपी में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या करीब 8 करोड़ हो गई है। यूपी की योगी सरकार ने चुनाव से पहले श्रमिकों के खाते में 1000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की थी।

बता दें इस पोर्टल के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वालों को कुल 2000 रुपये भत्ता दिया जाना था, लेकिन अभी तक 1000 रुपये ही ट्रांसफर किए गए हैं। जल्द ही सरकार इसके बकाया 1000 रुपये भी लोगों के खाते में ट्रांसफर कर देगी। इस समय सभी लोग अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments