Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowमेयरपति की हठधर्मिता से किया जाये नगर निगम को मुक्त : अनिरूद्ध...

मेयरपति की हठधर्मिता से किया जाये नगर निगम को मुक्त : अनिरूद्ध भाटी

हरिद्वार, (कुलभूषण)। मेयरपति द्वारा नगर आयुक्त कार्यालय में अभद्रता करने व टेण्डरों को जबरन मेयर कैम्प कार्यालय पर खुलवाने हेतु दवाब बनाने के खिलाफ भाजपा पार्षद दल ने मेयरपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आज सायंकाल जनहित के कार्य हेतु भाजपा पार्षद नगर आयुक्त कार्यालय में नगर आयुक्त से वार्ता कर रहे थे तभी अचानक मेयर के साथ वहां पहुंचे मेयरपति अशोक शर्मा ने अभद्रता प्रारम्भ कर दी, वह अत्यन्त निंदनीय व गरिमा के प्रतिकूल है। नियमानुसार टेण्डर नगर निगम में ही खोले जाते हैं। मेयरपति अनावश्यक दवाब बनाकर चहेते ठेकेदारांे को लाभ पहुंचाने के लिए मेयर कार्यालय में जबरन टेण्डर खुलवाने का दवाब बना रहे हैं जिसे भाजपा पार्षद दल कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि मेयरपति ने मेयर कैम्प कार्यालय का कांग्रेसीकरण कर उसे भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। जनहित के कार्यों के स्थान पर वह टेण्डर आदि कार्यों में चहेते ठेकेदारांे को लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। मेयर भी अपने पति के दवाब में विकास कार्यों की अनदेखी कर रही है।
पार्षद विनित जौली व लोकेश पाल ने संयुक्त रूप से कहा कि शहर में डेंगू का प्रकोप अभी तक कायम हैं। बात-बात पर नालों में उतरने वाले मेयरपति व मेयर कूड़े की समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। ठेकेदारों को लाभ पहंुंचाने के लिए मेयरपति उदण्डता की सीमा पार कर रहे हैं तथा नगर निगम के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी मनमर्जी कर रहे हैं।
पार्षद नेपाल सिंह, निशा नौडियाल, मोनिका सैनी, ललित सिंह रावत, प्रशांत सैनी, शुभम मंडोला, विवके उनियाल, पार्षद प्रतिनिधि सचिन बेनीवाल समेत अनेक पार्षदों ने मेयरपति के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मांग की कि नगर निगम के टेण्डरों में पारदर्शिता रखने हेतु सभी टेण्डर नगर निगम कार्यालय में टेण्डर समिति के समक्ष खुलने चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments