हरिद्वार अगस्त 30 (कुल भूषण शर्मा) संस्कृत विभाग गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय द्वारा संस्कृत सप्ताह महोत्सव के अंतर्गत छठे दिन अंतर्जालीय संगणकविषयक कार्यशाला में दोआबा महाविद्यालय जालंधर के प्राचार्य प्रो० नरेश धीमान ने कहा कि यद्यपि कंप्यूटर हेतु संस्कृत सर्वाधिक उपयोगी भाषा है पुनरपि कम्प्यूटर के क्षेत्र में संस्कृत भाषा को लेकर कोई विशेष कार्य नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर और संस्कृत के विद्वानों को मिलकर इस क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता है। केन्द्रिय विश्वविद्यालय राष्ट्रिय संस्कृत संस्थान के जम्मू परिसर के निदेशक प्रो० मदन मोहन झा ने डिजिटल रूप में उपलब्ध संस्कृत साहित्य का परिचय दिया।
विभाग के अध्यक्ष प्रो० सोमदेव शतांशु ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्वानों का स्वागत किया। प्राच्यविद्यासंकाय के अध्यक्ष प्रो० ब्रह्मदेव ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ वेद्रवत ने किया। इस अवसर पर प्रो० संगीता विद्यालंकार, डॉ मौहर सिंह मीणा, डॉ वीना विश्नोई, डा० कृष्ण कुमार, डा० महेन्द्र असवाल, डा० दीनदयाल, डा० श्वेतांक, डा० निशान्त, डा० सुयश भारद्वाज, डा० बबलू वेदालंकार, विभागीय शोधछात्र अवधेश, थवीर भोई, गौरव, राधा, प्रीति, नेहा आदि एवं देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राध्यापक तथा शोधछात्र उपस्थित रहे।
Recent Comments