Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowसमाज की प्रगति में वैश्य समाज का उल्लेखनीय योगदान: संजय गुप्ता

समाज की प्रगति में वैश्य समाज का उल्लेखनीय योगदान: संजय गुप्ता

हरिद्वार अगस्त 30 (कुल भूषण शर्मा) वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार रजि. की नवगठित कार्यकारिणी को विधायक संजय गुप्ता, रूड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल, शिक्षाविद महावीर अग्रवाल, हरिद्वार नगर निगम के पूर्व महापौर मनोज गर्ग व संगठन के संरक्षक दाऊदयाल अग्रवाल ने पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक संजय गुप्ता ने वैश्य समाज से महाराजा अग्रसेन के आदर्शो पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि शांति का प्रतीक वैश्य समाज का देश व समाज की प्रगति में सदैव उल्लेखनीय योगदान रहा है।

वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष निर्वाचित हुए डा.विशाल गर्ग के नेतृत्व में समाज को नई पहचान मिलेगी।  उत्तराखण्ड संस्कृत विष्वविद्वालय के पूर्व कुलपति  डा.महावीर अग्रवाल ने कहा कि राजनीतिक भागीदारी प्राप्त करने के लिए वैश्य समाज को संगठित होकर प्रयास करने होंगे। समाज सेवा के प्रकल्प चलाकर अन्य लोगों को भी प्रेरणा देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज में बिना भेदभाव के कार्यो को अंजाम दें। विशाल गर्ग अवश्य ही समाज की दशा व दिशा सुधारने में निर्णायक भूमिका अदा करेंगे। रूड़की मेयर गौरव गोयल ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए राजनीतिक रूप से पर्याप्त भागीदारी भी आवश्यक है। इसके लिए एकजुट व संगठित होकर प्रयास करने होंगे।

समाज को एकजुट करने के प्रयासों में जुटे डा.विशाल गर्ग का सभी को सहयोग करना चाहिए। दाऊदयाल अग्रवाल ने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया। नवनियुक्त अध्यक्ष डा0 विशाल गर्ग ने कहा कि समाज में राजनीतिक चेतना उत्पन्न करने व अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए सभी को साथ लेकर अभियान चलाया जाएगा। समाज के युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए चिंतन मनन किया जाएगा। महामंत्री राजीव गुप्ता ने सभी अतिथीयों का आभार व्यक्त करते हुए निस्वार्थ सेवाभाव से समाज उत्थान में योगदान करेंगे। शिक्षित समाज ही राष्ट्र की उन्नति व प्रगति में योगदान कर सकता है। इस दौरान महिला शक्ति वाहिनी विंग की पदाधिकारियों को भी पद के प्रति शपथ दिलायी गयी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments