Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalजितनी बढ़ेगी ठंड उतनी ही ज्यादा होगी कमाई, जानिए इस कमाल के...

जितनी बढ़ेगी ठंड उतनी ही ज्यादा होगी कमाई, जानिए इस कमाल के बिजनेस की खासियत

नयी दिल्ली। इस साल उत्तर भारत में सर्दियां थोड़ी जल्दी ही आ गईं। दिल्ली में ठंड के मामले में नवंबर में कई दशकों का रिकॉर्ड टूट गया। मगर सर्दियां कमाई का मौका भी लेकर आई हैं। कुछ बिजनेस सर्दियों में खूब मुनाफा कराते हैं। यहां हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस की डिटेल देंगे, जिससे आप हर महीने 1 लाख रु तक कमा सकते हैं। अच्छी बात ये है कि ज्यादा सर्दी बढ़ने पर ये कारोबार और चलेगा।

क्या है बिजनेस

पोल्ट्री फार्म यानी मुर्गीपालन सर्दियों के लिहाज से एक अच्छी कमाई वाला बिजनेस है। इस समय प्रति 100 अंडों का रेट देश भर में अलग-अलग जगह 420 रु से लेकर 500 रु तक है। इससे मुर्गीपालक अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 4 साल में पहली बार इस कारोबार में काफी अधिक मुनाफा दिख रहा है। कारोबारियों के अनुसार फरवरी तक बिजनेस इसी तरह बरकरार रहेगा और मुनाफा कराता रहेगा। आइए जानते हैं कि आप कितने रु का निवेश करके इस बिजनेस से तगड़ी कमाई कर सकते हैं।

हर माह कमाइए 1 लाख रु

मुर्गीपालन के कारोबार से जुड़े जानकार कहते हैं कि ये बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 5 लाख रु से लेकर 9 लाख रुपये तक का निवेश करना होगा। आप 1500 मुर्गियों के साथ अपने कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं, जिससे आपको हर महीने 50 हजार रु से 1 लाख रु तक की आमदनी होगी। इस समय अंडे देने वाली मुर्गियों की संख्या कम है, जबकि डिमांड बढ़ रही है। इसी के चलते मुर्गीपालक तगड़ी कमाई कर रहे हैं। मुर्गियों की संख्या कम होने के पीछे कोरोना एक बड़ी वजह है।

क्यों हुई मुर्गियों की संख्या कम

असल में कोरोना के मद्देनजर लाखों मुर्गियों को जिंदा दफना दिया गया था। इतना ही नहीं अंडे और चूजों को भी मजबूरन मिट्टी में दबाया गया। अंडों की बिक्री कम हो गई थी और मुर्गी दाने की सप्लाई भी बाधित हो रही थी। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार अंडे देने वाली 60 फीसदी मुर्गियों को मार दिया गया। अब हो ये रहा है कि मुर्गियां कम हैं जबकि अंडों की डिमांड ज्यादा है। वरना पहले इस कारोबार में उतना मुनाफा नहीं था।

ऐसे शुरू करें बिजनेस

अगर आप मुर्गीपालन का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको पिंजरे और साजो-सामान पर 5 से 6 लाख रु का निवेश करना होगा। यदि आप शुरू में 1500 मुर्गियां खरीदना चाहते हैं तो याद रहे कि फीसदी चूजे ज्यादा खरीदें। वो इसलिए क्योंकि मुर्गियों के बीमारी के कारण मरने की संभावना बनी रहती है। मुर्गियों के पिंजरे के अलावा लेयर पैरेंट बर्थ, खाना और दवाइयों के लिए बजट बना कर रखें।

साल में कितनी कमाई

1500 मुर्गियों से आपको साल में करीब 4.35 लाख अंडे मिल सकते हैं। अगर इनमें कुछ अंडे बर्बाद भी हों तो 4 लाख अंडे आप बेच ही पाएंगे। यदि एक अंडा 3.5 रुपये के रेट पर बिके तो आपको साल में 14 लाख रुपये की इनकम हासिल होगी। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ये कमाई वाला बिजनेस है, मगर आपको जानकारी और ट्रेनिंग की जरूरत होगी।source: goodreturns.in

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments