Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowरिम झिम बरसात के चलते बदला मौसम का मिजाज

रिम झिम बरसात के चलते बदला मौसम का मिजाज

हरिद्वार ( कुलभूषण ) तीर्थ नगरी हरिद्वार में शुक्रवार सुबह से हो  रही हल्की हल्की बरसात के चलते तापमान में भारी गिरावट आने से नगर में सर्दी का प्रकोप बढ गया है। दिन भर होती रही बरसात के चलते मौसम का मिजाज बदलने से लोग घरो मे सीमित होकर रह गये । बदलते मौसम के चलते वृद्वजन व छोटे बच्चे सर्दी के चलते घरो में रहे। वही नगर में भी समान्य दिनो की अपेक्षा लोगो की आवाजही बहुत कम देखने को मिली। सडको पर सन्नाटा पसरा दिखायी दिया।
दिन ढलते ही सडके व बाजार सुनसान दिखायी दिये। मौसम के बदले मिजाज ने जहा एक तरफ बच्चो व वुद्वजनो के लिए परेशानी बढायी है। वही लोगो का कहना कि बदले मौसम के मिजाज के चलते दिनभर हुयी बरसात से पिछले काफी दिनो से पड रही सूखी सर्दी से लोगो को राहत मिलेगी। सूखी सर्दी स्वास्थ्य के लिए काफी घातक सिद्व होती है।
बदलते मौसम के चलते वरिष्ठ चिकित्सक डा राजेन्द्र पाराशर ने लोगो से सर्दी से बचने का आहावान करते हुए आवश्यक कार्य होने पर ही घरो से बाहर निकलने की सलाह दी है। उन्होने कहा कि छोेटे बच्चो व वृद्वजनो को सर्दी से बचाव का विशेष ध्यान देना चाहिए।

कडाके की ठंण्ड के बीच चुनावी समर में ताल ठोकने वालो का बढा राजनैतिक पाराWinter Health Care: कड़ाके की ठंड में नहीं होना चाहते बीमार, तो ऐसे रखें  सेहत का ध्यान - Tips to help you stay healthy in Cold Wave

हरिद्वार 27 दिसम्बर (कुलभूषण ) निकाय चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के चलते नगर निगम में महापौर व पार्षदो के पद हेतु आवेदन करने वाले भाजपा व कंाग्रेस के दावेदारो की हलचल बढ गयी है। सर्दी के इस मौसम में भी राजनैतिक गलियारो में तापमान अपने चरम पर है।
विदित हो की नगर निगम हरिद्वार में महापौर सहित साठ वार्डो के पार्षदो हेतु चुनाव होना है। इस चुनावी समर में मुख्य मुकाबला भाजपा व कंाग्रेस के बीच माना जा रहा है। चुनावी समर मंे सपा आम आदमी पाटी व बसपा भी ताल ठोक कर मौदान में उतरने की तैयारी कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री आशुतोष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम के विभिन्न साठ वार्डो हेतु 450 आवेदनकर्ता ने अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत किये वही महापौर हेतु 18 लोगो ने अपने  आवेदन पत्र जिला भाजपा संगठन को प्रस्तुत किये है। जिनमें से संगठन स्तर पर पार्षदो हेतु 180 आवेदन पत्रो तथा महापौर हेतु पांच आवेदन पत्रों  की संस्तुति करके प्रदेश संगठन को भेजा गया है। जिन पर अन्तिम निर्णय प्रदेश संगठन द्वारा लिया जायेगा। उन्होने कहा कि शानिवार देर रात तक पार्षद पद हेतु व महापौर पद के प्रत्याशी के नामो की सूची प्रदेश संगठन द्वारा जारी किये जाने की संभावना है।
वही प्रमुख विपक्षी दल कंाग्रेस द्वारा भी प्राप्त आवेदन के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ कंागं्रेस नेता मुरली मनोहर ने बताया कि महापौर हेतु आठ आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से चार का चयन किया गया। तथा पार्षदो हेतु साढे तीन सौ आवदेन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से पिच्हत्तर आवेदन पत्रों को संगठन स्तर पर चयन कर प्रदेश समिति को भेजा गया है। जिन पर प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति निर्णय कर चयनित प्रत्याशीयो की सूची जारी करेगी। उन्होने कहा कि शानिवार देर शाम तक प्रदेश संगठन द्वारा सूची जारी किये जाने का अनुमान है।
इसके साथ ही भाजपा व कांग्रेेस दोनो ही दलो के नेताओ ने निगम बोर्ड में अपना बहुमत आने का दावा किया।

ऐसे में चुनावों की सही तस्वीर महापौर व विभिन्न वाडों में प्रत्याशीयो के नामो की सूची जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगी कि चुनावी समर में किस पार्टी का उम्मीदवार जनता की कसौटी पर खरा उतरने की समार्थ रखता है।
इस बार जनता किस पार्टी के दल को नगर की छोटी सरकार की कमान सौपने जा रही है। यह तो निकाय चुनावों के परिणाम के बाद ही स्पष्ट होगा । फिलहाल सभी राजनैतिक दल अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे।

चुनावी समर में ताल ठोकने वाले कार्यालयो से ला रहे है एन ओ सीNOC का नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुआ, जिले में बढ़ गए आज से ये Rate - noc  notification has not been issued yet-mobile

हरिद्वार (कुलभूषण) नगर निकाय चुनावी समर में ताल ठोकने वाले उम्मीदवार इन दिनों चुनावी समर में उतरने से पूर्व नगर के विभिन्न सरकारी कार्यालयो के चक्कर लगा कर वहा से अन्नापत्ती प्रमाण पत्र लेने के लिए चक्कर लगा रहे है। जिसके चलते इन दिनों नगर निगम जल संस्थान व विद्युत विभाग में एन ओ सी लेने वाले लोगो की भारी भीड देखने को मिल रही है।
निकाय चुनावों को देखते हुए इन सभी कार्यालयो में एन ओ सी लेने आने वाले लोगो के खातो की जाच कर उन्हे एन ओ सी दी जा रही है। जिसके चलते इन विभागो को लम्बे समय से देय राशि का भुगतान होने के चलते भारी राजस्व की प्राप्ती हो रही है।
नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त रविन्द्र कुमार दयाल ने बताया कि अभी तक दो सौ से अधिक लोग नगर निगम से एन ओ सी प्राप्त कर चुके है। जिसके चलते इन लोगो द्वारा निगम की देय राशि नगर नगम में जमा कराये जाने के चलते बडी संख्या में नगर निगम को कर वसूली की प्राप्ती हुयी है। जो आने वाले एक दो दिनों में ओर बढने का अनुमान है। वही विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता का कहना है कि बडी संख्या में निकाय चुनाव लडने वाले लोगो द्वारा विभाग से एन ओ सी प्राप्त की जा रही है। जिसके चलते विभाग के रूके हुए बिलो का भुगतान मिलने के चलते बकायावसूली में तेजी आयी है। उन्होने कहा कि समान्यता अधिकांश लोगो का भुगतान कोई देय नही है। विभागीय स्तर पर देय की जाच कर एन ओ सी जारी किये जा रही है। वही जल संस्थान का भी कहना हैकि विभागीय स्तर पर आने वाले लोगो के खातो की जाच कर उन्हे एन ओ सी जारी किये  जा रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments