Sunday, January 26, 2025
HomeTrending Nowनालों की सफाई को लेकर मेयर ने बैठक कर सेनेटरी इंस्पेक्टरो की...

नालों की सफाई को लेकर मेयर ने बैठक कर सेनेटरी इंस्पेक्टरो की तय की जिम्मेदारी

हरिद्वार 21 मई (कुलभूषण )  नगर मे सफाई व्यवस्था को लेकर मुख्य नगर आयुक्त कार्यालय में मेयर अनीता षर्मा की अध्यक्षता में ंबैठक आहुत की गयी जिसमें निगम क्षेत्र में आने वाले नालो की सफाई व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी तथा निगम क्षेत्र में आने वाले नालो की सफाई को प्रमुखता से काराये जाने के लिए तय किया गया की इस कार्य में तीन जेबीसी को लगाया जायेगा तथा नालो की सफाई हेतु नाला गैैंग हेतु सौ कर्मचारी रखे जायेगें ।

समस्त क्षेत्रों में नालो की सफाई का कार्य सम्बन्घित क्षेत्र के सेनेटरी इंस्पैक्टर अपने सुपरविजन में कार्य करायेगे तथा इस सम्बन्ध में  मेयर व पार्शदो को नालो की सफाई के कार्य के बारे में जानकारी देगें। मेयर ने सख्त आदेष दिये की नालो की सफाई का कार्य सम्बन्घित जिम्मेदारी सफाई निरीक्षक की होगी सफाई कार्यो की समीक्षा के लिए चार उच्चाधिकारी भी तैनात किये जायेगें वही उन्होने कहा की विगत वर्श जो नाले किन्ही कारणो के चलते छुट गये थे उन सभी  नालो को भी लिस्ट में षामिल किया जायेगा सफाई कार्यो में कमी पाये जाने पर  सफाई निरीक्षक पर कार्यवाही की जायेगी

प्राथमिकता के आधार पर उन नालो की सफाई पर विषेश ध्यान दिया जायेगा जो बरसात के दिनों में गंभीर समस्या का कारण बनते है तथा जिनके कारण जनता को परेषानी का सामना करना पडता है।

बैठक मैं मुख्य नगर आयुक्त कौस्तुभ मिश्रा सहायक नगर आयुक्त तनवीर मारवा सहायक नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी सफाई निरीक्षक संजय शर्मा अर्जुन सिंह    सुनीत कुमार श्रीकांत   पार्शद विनीत जौली   मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा जनसंपर्क अधिकारी देवेश गौतम सुनील कुमार विदित शर्मा आदि उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments