Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowमेलाधिकारी ने किया महामण्डलेश्वर नगर का स्थलीय निरीक्षण

मेलाधिकारी ने किया महामण्डलेश्वर नगर का स्थलीय निरीक्षण

हरिद्वार 21 जनवरी (कुल भूषण) मेला अधिकारी दीपक रावत ने  गुरूवार को महामण्डलेश्वर नगर का कुम्भ की व्यवस्थाओं की तैयारियों की दृष्टि से स्थलीय निरीक्षण किया।उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि इस क्षेत्र की भूमि काफी अच्छी स्थिति में होने की वजह से आसानी से विकसित हो जायेगी। इसमें केवल बिजली पानी तथा शौचालय की व्यवस्था के साथ ही दो तीन रैम्प बनाने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र का इसलिये भी और अधिक महत्व है कि यह गौरी शकर दीप से जुड़ा हुआ है।

मेला अधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को यहां पर जो छोटी छोटी झाड़ियां उगी हैं  उन्हें यथाशीघ्र का साफ करने के निर्देश दिये।
मेलाधिकारी ने महामण्डलेश्वर नगर के आखिरी छोर पर गंगा के तट पर काफी लम्बे क्षेत्र में बालू की मौजूदगी को देखते हुये कहा कि इस तट पर महाकुम्भ तथा माइथोलाजी की थीम से सम्बन्धित सैण्ड आर्ट की प्रतियोगिता कराई जायेगी  जिन्हें श्रद्धालु तट के उस पार से भी आसीनी से देख सकेंगे।

मेलाधिकारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य अग्रिम पक्तियों में काम करने वाले अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने भी बताया कि ललतारों पुल पर एचआरडीए के माध्यम से लाइटिंग की बेहतरीन व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि कुम्भ से सम्बन्धित सारे कार्य समय से पूर्ण हो जायेंगे।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह   उप मेलाधिकारी अशुल सिंह दयानन्द सरस्वती किशन सिंह नेगी सी ओ पी सी  देवली तहसीलदार  मंजीत सिंह  लोक निर्माण विद्युतए जल संस्थान सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments