Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandनशा मुक्ति केंद्र में मारे गए युवक का अंतिम संस्कार, परिजनों ने...

नशा मुक्ति केंद्र में मारे गए युवक का अंतिम संस्कार, परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया हंगामा

देहरादून, विगत दो दिन पूर्व नशा मुक्ति केंद्र में मारे गए युवक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। डॉक्टरों के पैनल ने उसका पोस्टमार्टम किया था। पैनल की सलाह पर मौत का कारण जानने के लिए विसरा संरक्षित (प्रिजर्व) किया गया है। पोस्टमार्टम में उसके शरीर पर चोट के 10 से ज्यादा निशान आए हैं।
जिस हाथ को टूटा हुआ बताया जा रहा था, उसमें फ्रैक्चर नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने युवक के शव का अंतिम संस्कार करा दिया। उधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि क्लेमनटाउन के टर्नर रोड निवासी 22 वर्षीय सिद्धू की चंद्रबनी स्थित न्यू आराध्या नशा मुक्ति केंद्र में मौत हो गई थी। वहां का स्टाफ सिद्धू के शव को उसके घर के दरवाजे पर फेंककर भाग गया था। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया और करीब दो घंटे टर्नर रोड जाम कर दी।
इसके बाद सिद्धू के भाई की तहरीर पर नशा मुक्ति केंद्र संचालक प्रवेश जुयाल समेत चार के खिलाफ हत्या, साक्ष्य छुपाने, एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मंगलवार को सिद्धू के शव का डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। इसके लिए विसरा जांच के लिए भेजा जा रहा है। मुकदमे की विवेचना सीओ सदर पंकज गैरोला को सौंपी गई है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि जांच के दौरान पहले नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती सभी मरीजों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है। वहीं इस मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ऐसे में बुधवार को भी परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से पहले हंगामा किया। वहां पर पुलिस पहुंची और अधिकारियों ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

 

दून में एक और 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या

देहरादून, राजधानी देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक 74 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। जानकारी मिली है कि यह बुजुर्ग महिला दशहरा ग्राउंड स्थित अपने मकान में अकेली रहती थी जबकि उसकी दो बेटियां देहरादून से बाहर उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में रहती है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है प्रेम नगर पुलिस द्वारा बुजुर्ग मृतक महिला के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
हत्या की सूचना मिलने के बाद आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं साथ ही फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर भेजा गया है।
महिला का नाम 74 वर्षीय मंजीत कौर बताया जा रहा है एवं प्रथम दृष्टया घर की स्थिति देखकर ऐसा नहीं लगता की लूटपाट की गई हो।

 

मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नवग्रह मंदिर महाकाली सेवा समिति ने आयोजित किया बैशाखी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

‘महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि किया प्रतिभाग’

देहरादून, सामाजिक सरोकार से जुड़ी दो संस्थाओं ने प्रेस क्लब में बैशाखी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया, उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नवग्रह मंदिर महाकाली सेवा समिति द्वारा बैसाखी के शुभ अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुसुम कण्डवाल ने सभी प्रदेशवासियों को बैसाखी की ढेरों बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के विभिन्न त्यौहार हम सबको जोड़ने का काम करते है। आज आवश्यकता है कि हम सब समाज में एक दूसरे के साथ मिलकर संस्कृति को संजोने का काम करे। उन्होंने कहा की आज सरकार संस्कृति को संजोने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है, साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों से निवेदन भी किया कि आज समय है कि हम सब माता पिताओं को अपने बच्चों की मॉनिटरिंग रखने की आवश्यकता है, क्योंकि हम लोग मोबाइल की इस दुनिया मे इतने व्यस्त हो चुके है कि हम अपने परिवार को ही भूल गए है। हमारा परिवार हमारे बच्चे किस दिशा में जा रहे हैं यह हमें पता ही नहीं, युवा देश की नींव होते है हमें आज अपने बच्चों अपने प्रदेश के युवाओं को सही मार्ग पर लाने की जरूरत है तथा उन्हें सही गलत की जानकारी देने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर गबरू शौकीन ग्रुप द्वारा हरप्रीत सिंह के संचालन में बैशाखी के गीतों के साथ रंगारंग नृत्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया | कार्यक्रम में बाल आयोग की सचिव रमेन्द्री मन्द्रवाल ने पांच बुजुर्गो को कान की मशीन भी प्रदान की, इसके साथ ही शार्प मैमोरियल स्कूल के 10 बच्चों भी सम्मानित किया गया |
संस्था ने समाज में उत्कृष्ट सेवा के लिये प्रतिभा थपलियाल, रेखा नेगी, उप्रेती सिस्टर्स, माधुरी दानू, अरूण कुमार यादव, प्रतिभा जोशी एवं विजय रावत आदि को सम्मान प्रदान किया गया | कार्यक्रम में जिला जज हर्ष यादव, पत्रकार सेवासिंह मठारू, मन मोहन लखेड़ा, प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा, संगीता चौहान भी मौजूद रहे | मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा रमन प्रीत कौर, सचिव कुंवर दीप सिंह आचार्य सुशांत राज, अरूण ठाकुर, विनोद रावत, सरस्वती सिंह, मनीषा बहल, आरती जायसवाल एवं प्रेरणा रावत आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सार्थक भूमिका निभाई |

 

अवैध रूप से कब्जाई मजारों को हटाना सीएम का बयान सही है : इंतजार हुसैन

(मुन्ना अंसारी )

लालकुआँ, सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीते दिनों उत्तराखंड की अवैध मजारों को हटाने के बयान के बाद लगातार बयानबाजी तेज हो गई है, जहाँ कुछ लोग इसे एक धर्म विशेष से जोड़कर देख रहे हैं तो वही कुछ इसे सही ठहराने में लगे हैं | वही भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन लालकुआँ पहुँचे जहाँ उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि सीएम धामी के बयान का हम समर्थन करते हैं क्योंकि इस्लाम धर्म में कहा गया है कि किसी भी भूमि को नाजायज़ रूप से जबरन कब्जा किया गया हो ऐसे इबादतगाहो पर कोई भी मन्नत कबूल नही हो सकती है, हमारे समाज को ऐसे जगहों को खरीदकर उसको वक्फ में रजिस्टर्ड कराना चाहिये यदि उसके बावजूद मजारों को लेकर कोई भी अड़चन आती है तो हम मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर किसी भी तरह के बदलाव की जरूरत होगी उसको भी करवाकर समाधान निकालने का प्रयास करेंगे ।

 

बाबा रामदेव का बड़ा बयान विपक्ष पर कसा तंज, कहा- सनातन धर्म के समर्थक को मिलेगी सत्ता

(शहजाद अली)

हरिद्वार, देशभर में सभी राजनीतिक पार्टियां आने वाले आगामी 2024 को लेकर चुनाव की तैयारियों में जुटी है और जनता के बीच अपने-अपने तरीकों से एक दूसरे के प्रति ताना कशी कर रही हैं |
वहीं आने वाले 2024 चुनाव को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने बयान देकर स्पष्ट किया है कि जो सनातन धर्म का समर्थक होगा देश की जनता उसी के हाथों में देश की कमान सौंपेगी |
आपको बता दें कि पतंजलि योगपीठ में मीडिया से रूबरू होते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने स्पष्ट रूप से कहा है कि 2024 को लेकर कुछ खुराफाती लोग तरह तरह की बातें और तरह तरह के प्रयास कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि विपक्ष के जो लोग यह सोच रहे हैं कि उनकी 100 से ज्यादा सीटें बढ़ कर आएंगी वह बड़ी गलतफहमी का शिकार हैं, उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष कभी एकजुट नहीं हो सकता है उन्होंने कहा कि विपक्ष पार्टी अपने राजनीतिक स्वार्थ, मे मस्त है सही पॉलिटिक्स आईडियोलॉजी, उनके पास नहीं है | उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा चेहरा भी उनके पास नहीं है और सिर्फ यही नहीं इस वक्त सनातन का महत्व और गौरव इस प्रकार बढ़ा हुआ है कि जो सनातन को महत्व देंगे और जो सनातन के समर्थक है देश की जनता उन्हीं के हाथों में सत्ता सौंपने का काम करेगी, आने वाले 2024 में सनातन धर्म को सर्वोपरि मानने वाले ही देश की कमान संभालने का काम करेंगे।

 

पोशक तत्वों से भरपूर होने के कारण आज के बदलते परिवेश में मिलेट हम सबके लिए है अति-आवश्यक : सीएम धामी

‘मिलेट्स-2023 पर ‘क्षमता और अवसर’ को लेकर राष्ट्रीय सम्मेलन’

मसूरी, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मसूरी के एक होटल में मिलेट्स-2023 के अन्तर्गत आयोजित ‘क्षमता और अवसर’ राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्यों से आये अतिथियों का स्वागत किय। उन्होंने कहा कि इस कान्फ्रेंस में विशेषज्ञों द्वारा जो मंथन किया जायेगा अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष को सफल बनाने में यह कारगर सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर मिलेट्स किसानों के लिए अपनी कम लागत क्षमता के कारण उपयोगी हैं वहीं ये पोशक तत्वों से भरपूर होने के कारण आज के बदलते परिवेश में हम सबके लिए भी अति-आवश्यक हैं। इस तरह के आयोजनों से न केवल मिलेट्स के प्रचार प्रसार में सहायता मिलेगी बल्कि इनसे उत्तराखंड में मोटे अनाज की खेती को भी बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए बड़े गर्व का विषय है कि भारत के प्रस्ताव और गंभीर प्रयासों के बाद ही संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया। भारत के बहुत से राज्यों में मोटे अनाज की खेती प्रचुर मात्रा में होती है, परंतु पहले इसके उचित दाम किसानों को नहीं मिलते थे। अब तस्वीर बदल रही है, इसका कारण लोगों का मोटे अनाजों को लेकर बदलता नजरिया है। आज मिलेट्स को लेकर देश में कई स्टार्टअप भी प्रारंभ हुए हैं, जो न केवल किसानों को फायदा पहुंचा रहे हैं बल्कि लोगों को रोजगार भी दिला रहे हैं। इसलिए प्रधानमंत्री जी ने इसे श्री अन्न की संज्ञा दी है। जब हम किसी संकल्प को आगे बढ़ाते हैं तो उसे सिद्धि तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी उतनी ही अहम होती है। श्री अन्न केवल खेती या खाने तक सीमित नहीं है, जो लोग भारत की परंपराओं से परिचित हैं वे जानते हैं कि हमारे यहां किसी के आगे ’’श्री’’ ऐसे ही नहीं जुड़ता है। जहां ’’श्री’’ होता है वहां समृद्धि भी होती है,समग्रता भी होती है और विजय भी होती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री अन्न भारत में समग्र विकास का माध्यम बन रहा है इसमे गांव और गरीब जुड़े हैं और अब देश का प्रत्येक नागरिक भी जुड़ रहा है। श्री अन्न देश के छोटे किसानों के समृद्धि का द्वार है। देश के करोड़ों लोगों के पोषण का कर्णधार है। देश के आदिवासी समाज का सत्कार है। केमिकल मुक्त खेती का बड़ा आधार है और क्लाइमेट चेंज की चुनौतियों से निपटने में मददगार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने श्री अन्न को वैश्विक आंदोलन बनाने के लिए अथक प्रयास किए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ही नेतृत्व में वर्ष 2018 में हमने मोटे अनाज को “पोषक अनाज“ घोषित किया था। इसकी खेती के प्रति लोगों और किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मिलकर बाजार में रुचि पैदा करने के लिए भी विशेष अभियान चलाने का कार्य किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र में मिलेट की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है। राज्य के पर्वतीय जनपदों के कृषकों से सहकारिता विभाग एवं उत्तराखण्ड कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से मंडुवा, झंगोरा, चौलाई जैसे मोटे अनाजों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है। प्रत्येक वर्ष सहकारिता एवं विपणन बोर्ड द्वारा पर्वतीय जिलों में क्रय केन्द्र संचालित करके पर्वतीय जिलों के कृषकों से उनके गांव के निकट ही मंडुवा, झंगोरा आदि की खरीद करके किसानों को उनके खाते में ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है, इससे न सिर्फ किसानों की आय में बढोतरी हो रही है बल्कि मिलेट उत्पादों के उत्पादन हेतु किसान प्रोत्साहित भी हो रहे हैं। उत्तराखण्ड की जलवायु के अनुसार मिलेट की खेती को प्रोत्साहित करना अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, ताकि हमारा प्रदेश मिलेट उत्पादन में शीर्ष स्थान प्राप्त करे एवं राज्य की आर्थिक उन्नति में भागीदार बने। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वाहन किया कि लोक पर्वों और त्योहारों  में मिलेट उत्पादों का उपयोग अवश्य करें।

कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी ने कहा कि कृषि विपणन बोर्डों का राष्ट्रीय परिषद (कौसाम्ब) द्वारा मिलेट्स पर आधारित यह राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। आज पूरे विश्व में मोटे अनाजों को लेकर एक नई अलख जगी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरगामी सोच को परिलक्षित करते हुए भारत में श्री अन्न को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। प्रदेश में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में दो बार मिलेट भोज का आयोजन किया जा चुका है। विभिन्न सम्मेलनों और सेमिनारों का आयोजन कर मिलेट्स का प्रचार-प्रसार एवं कृषकों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकार ने मिलेट्स के तहत मंडुवे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 35.78 रूपये तय किया है और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को भी वितरित किया जा रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि मई माह में देहरादून एवं हल्द्वानी में मिलेट्स को बढ़ावा देने के बड़े आयोजन किये जायेंगे। 2025 तक मिलेट उत्पादन को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, कौसाम्ब के उपाध्यक्ष और गोवा मण्डी परिषद के अध्यक्ष श्री प्रकाश शंकर, असम मण्डी परिषद के अध्यक्ष श्री मनोज बारूह, हरियाणा मण्डी परिषद के अध्यक्ष श्री आदित्य देवीलाल चौटाला, कौसाम्ब के एमडी डॉ. जे. एस. यादव, उत्तराखण्ड मण्डी परिषद के एमडी श्री आशीष भटगाई एवं विभिन्न राज्यों से आये विशेषज्ञ उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments