देहरादून, उत्तरकाशी जिले में हिमस्खलन का शिकार हुए देहरादून के सिद्धार्थ खंडूड़ी (26) का अंतिम संस्कार रविवार को हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर गमगीन माहौल में किया गया। सिद्धार्थ के पिता हर्षवर्धन खंडूड़ी ने मुखाग्नि दी। इस दौरान अंतिम संस्कार के समय हर आंख नम रही।
हरिद्वार अंतिम यात्रा से पहले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना और कर्नल अजय कोठियाल सिद्धार्थ के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा हरिद्वार के लिए सुबह लगभग साढ़े 10 बजे उनके नेशविला रोड स्थित निवास से रवाना हुई। जैसे ही उनकी अंतिम यात्रा शुरू हो गई परिजनों में चीख पुकार मच गई। इस दौरान पड़ोस के लोगों की भी आंखें नम हो गईं। नम आंखों से पड़ोसी और रिश्तेदार सिद्धार्थ के परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे।
सिद्धार्थ के दोस्त ने बताया कि करीब साढ़े 12 बजे हरिद्वार के श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। यात्रा में सिद्धार्थ के परिजनों के अलावा पड़ोसी, रिश्तेदार व अन्य शामिल हुए। शनिवार की रात ही सिद्धार्थ का शव उनके निवास पर लाया गया था। रातभर उनके निवास पर उनको आखिरी बार देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। सुबह अंतिम यात्रा सेे पहले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और मेयर सुनील उनियाल गामा ने दुख जताते हुए उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।
Recent Comments