Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowबिटियां के हत्यारों को मिले कठोर दण्ड: अन्नू कक्कड़

बिटियां के हत्यारों को मिले कठोर दण्ड: अन्नू कक्कड़

हरिद्वार, (कुल भूषण) , हरिद्वार की बिटियां की जघन्य हत्या के आरोपियों को फांसी देने व बिटियां की आत्मा की शांति हेतु भाजपा पार्षद दल के उपनेता राजेष षर्मा के संयोजन में भाजपा पार्षद दल व भाजपा मण्डल पदाधिकारियों ने चन्द्राचार्य चौक से ऋषिकुल तक कैण्डल मार्च निकालकर की आरोपियों को फांसी देने की मांग की।
महिला मोर्चे की प्रदेष महामंत्री अन्नू कक्कड़ ने कहा कि बिटियां की निर्मम हत्या ने तीर्थनगरी को शर्मसार कर दिया है। बिटियां के हत्यारों को कठोरतम दण्ड मिलना चाहिए।

भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल ने कहा कि दोषियों को इस जघन्य अपराध के लिए अतिषीघ्र फांसी की सजा मिलनी चाहिए
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुए उसकी सम्पत्ति को जब्त किया जाये।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि इस घटना से तीर्थनगरी वासियों में काफी आक्रोश व भय का वातावरण व्याप्त है। पुलिस को विश्वास बहाली के लिए फरार आरोपी को गिरफ्तार कर दोषियों को अतिशीघ्र फांसी के फंदे तक पहुंचाना होगा।

इस अवसर पर प्रान्तीय भाजपा नेता सुभाष चन्द, भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, मयंक गुप्ता, पार्षद विनित जौली, अनिल वशिष्ठ, राधेकृष्ण शर्मा, सपना शर्मा, ललित रावतनितिन माणा, प्रीतकमल सारस्वत, आशा सारस्वत, विमला देवी, विवेक उनियाल, निशा नौडियाल, आनन्द सिंह नेगी, सुनील पाण्डे, हितेश कुमार, कमल बृजवासी, विदित शर्मा, तरूण नैयर, दीपांशु विद्यार्थी, समेत बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments