Wednesday, November 20, 2024
HomeTrending Nowबंद घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा, चोरी के आभूषणों...

बंद घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा, चोरी के आभूषणों के साथ 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून, बीते माह 8 सितम्बरको थाना रायपुर पर वादिनी श्रीमती कांति चौधरी पत्नी शिव सिंह चौधरी निवासी शांति विहार निकट शनि मंदिर रायपुर देहरादून द्वारा प्रा0 पत्र दिया कि वह दिनांक 06.09.23 को किसी काम से बाहर गई हुई थी, इस दौरान किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके घर के अलमारी से जेवरात को चोरी कर लिये गये है। जिस पर थाना रायपुर में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु थाना रायपुर पर 02 अलग अलग पुलिस टीमें गठित की गई। घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरा ना लगा होने के कारण पुलिस द्वारा मैन्युअली कार्य करते हुए पूर्व में चोरी के अपराध में जेल गए अभियुक्तो, नशे की आदि व्यक्तियों का सत्यापन की कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 02/10/23 को मुखबिर की सूचना पर रायपुर रोड गुरुद्वारे के सामने से 02 अभियुक्तों 1- अमन पुत्र बिरजू निवासी बाल्मीकि मोहल्ला करणपुर उम्र 26 वर्ष 2- गोलू पुत्र भूरा निवासी बाल्मीकि मोहल्ला करणपुर उम्र 24 वर्ष को घटना में प्रयुक्त वाहन डियो के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी के आभूषण बरामद हुए।

पूछताछ में अभियुक्त गोलू द्वारा बताया कि वह कबाड़ बीनने का काम करता है तथा अमन नशे का आदि है। दोनो आपस मे दोस्त है, गोलू कबाड़ बीनने के दौरान बंद घरों की रैकी कर लेता है जिसके बाद दोनो अभियुक्त रात में मौका देखकर बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते है। आज भी दोनो अभियुक्त बंद घरों की रैकी करते हुए घूम रहे थे।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
1- अमन पुत्र बिरजू निवासी बाल्मीकि मोहल्ला करनपुर थाना डालनवाला, उम्र 26 वर्ष।
2- गोलू पुत्र भूरा निवासी बाल्मीकि मोहल्ला करनपुर, थाना डालनवाला, उम्र 24 वर्ष।

बरामदगी विवरण
1- एक मंगलसूत्र
2- एक अंगूठी ( पुरुष)
3- एक जोड़ी कान के टॉप्स
4- एक जोड़ी कान की बाली
5- घटना में प्रयुक्त वाहन डियो UK07DD6865

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments