हरिद्वार (कुलभूषण ) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं द्वारा समविश्वविद्यालय परिसर से श्रद्धानन्द चौक तक श्रद्धांजलि यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों शिक्षकों व छात्रों को सम्बोधित करते हुए समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 हेमलता के0 ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हुई घटना ने मानवता व इंसानियत को शर्मसार किया है। बेगुनाह पर्यटकों पर जानलेवा हमला क्रूरता का उदाहरण है। ऐसे लोगों को उन्हीं की भाषा में जवाब देकर भारत सरकार को विश्व पटल पर संदेश देना चाहिए।
शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज ने कहा कि आज सारा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजूट हो पाक के इस नापाक हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत सरकार की तरफ देख रहा है। हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार मानवता को शर्मसार करने वाले इन क्रूर आतंकियों को इन्हीं की भाषा में जवाब दे पाकिस्तान को सबक सिखाने का कार्य करेंगे।
महामंत्री नरेंद्र मलिक ने कहा कि आतंकियों द्वारा धर्म विशेष को मुद्दा बनाकर किए गए इस जघन्य हत्याकाण्ड ने जहां कट्टवादिता को एक बार पुनः साबित किया है। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर-से-कठोर सैन्य कार्यवाही कर लोगों की भावनाओं का आदर करना चाहिए।
गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग के मुख्याधिष्ठाता डा0 दीनानाथ ने कहा कि हमारी सहनशीलता को कायरता नहीं समझना चाहिए। भारत इस तरह के जघन्य अपराधों का जवाब देना अच्छी जरह से जानता है जल्द ही भारत सरकार व हमारी सेना इस हमले का जवाब अपने स्तर से देंगी।
इस अवसर पर प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, प्रो0 ब्रह्मदेव, डा0 योगेश शास्त्री, डा0 बिजेन्द्र शास्त्री, डा0 नितिन काम्बोज, प्रो0 प्रभात सेंगर, डा0 गगन माटा, डा0 अजेन्द्र, डा0 ऋषि कुमार शुक्ला, प्रो0 सत्येन्द्र राजपूत, डा0 अरूण, डा0 दिलीप कुशवाहा, डा0 सचिन पाठक, रविकान्त मलिक ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर कन्या गुरुकुल, हरिद्वार की प्रभारी प्रो0 सुरेखा राणा की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की भारत सरकार से मांग की गयी।
श्रद्धांजलि यात्रा में डा0 पंकज कौशिक, वीरेन्द्र सिंह पटवाल, शशिकान्त शर्मा, कुलभूषण शर्मा, दीपक वर्मा, अरुण पाल, हेमन्त सिंह नेगी, ललित सिंह नेगी, रविकांत शर्मा, डा0 मनोज, ओमवीर, रमेश चन्द, संजय कुमार, देवानन्द जोशी, सेठपाल, अमित धीमान, कुलदीप, विकास कुमार, नीरज कुमार, नीरज भट्ट, राजीव कुमार, अरविन्द कुमार, महेश चंद्र जोशी, उमाशंकर, रमाशंकर, सुनील, वेदप्रकाश थापा, राजीव गुप्ता, देवेश उनियाल, संजय शर्मा, आशीष थपलियाल, धर्मेन्द्र बिष्ट, तरुण राय, कपिल कुमार, आशु मलिक, गौरव दलाल, प्रशान्त, आयुश ग्रेवाल, आर्यन रोड, रजत त्यागी, रोहन, डा0 बबलू, डा0 बृजेश, हर्षित, सिवाज, ऋतिक, वंश आर्यन, एन0सी0सी0 कैडेट्स व एन0एस0एस0 के छात्र/छात्राओं सहित विभिन्न शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Recent Comments