Friday, October 18, 2024
HomeTrending Nowहेल्थ एजुकेटेड विलेजेज योजना पर फिलहाल लगा पलीता

हेल्थ एजुकेटेड विलेजेज योजना पर फिलहाल लगा पलीता

-अनुपस्थित कार्मिकों का रोके एक दिन का वेतन
-जिला पंचायत सदन में देंगे धरना आवश्यक हुआ तो जाएंगे हाईकोर्ट

मुनस्यारी, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की अनूठी पहल पर प्रस्तावित 14 ग्राम पंचायतों को हेल्थ एजुकेटेड विलेजेज बनाए जाने की योजना पर पलीता लग गया। खेतभराड में निर्वाचित जनप्रतिनिधि दो घंटे इंतजार करते रहे।अपेक्षित कार्मिक कार्यशाला में नहीं आए।
जिला पंचायत सदस्य ने सदन में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की जाने की धमकी दी है। साथ ही सीएमओ को पत्र लिखकर अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन रोकने का पत्र 24 घंटे के भीतर जारी करने को कहा l जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया शिक्षा तथा स्वास्थ्य के अलावा स्वरोजगार के क्षेत्र में लगातार नवाचार कर रहे है।
इसी क्रम में विकासखंड के 14 गांव को हेल्थ एजुकेटेड विलेजेज बनाए जाने के लिए तीन स्थानों पर कार्यशाला प्रस्तावित थी। इस योजना की थीम है कि बीमार होने से पहले अस्पताल आइए।
थीम में एक स्वस्थ ग्राम पंचायत की परिकल्पना की गई है। पहली कार्यशाला में न्याय पंचायत बांसबगड के खेत भराड के पंचायत घर में 2 घंटे इंतजार करने के बाद भी कोई कार्मिक नहीं पहुंचा।
उसके बाद निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर निर्गमन कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश 24 घंटे के भीतर निर्गत किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर यह आदेश उनके पास नियत समय पर नहीं पहुंचा तो वह सक्षम अधिकारियों से मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस तरह के लापरवाह वेतन तथा मानदेय भोगी कार्मिकों को संरक्षण दिए जाने की शिकायत करेंगे।
इसी के साथ इस पत्र पर अनुपालन करने के लिए उच्च न्यायालय में जनहित याचिका भी दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदन की आगामी बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन कालीन धरना दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एक समूह जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी को अव्यवस्थाओं का केंद्र बन चुका है। उन पर तत्काल कार्रवाई की जाने की मांग को लेकर लगातार पत्र प्रेषित कर रहे है। उस पर कार्यवाही जिला स्तर पर नहीं हुई तो के वह शीघ्र ही देहरादून जाएंगे और स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
उन्होंने कहा कि जनता ने हम प्रतिनिधियों को इन अधिकारी और कर्मचारियों से कार्य करवाने के लिए कुर्सी में बैठाया है। वह उसे कर्तव्य को निभाते रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments