सैनिक बाहुल्य प्रदेश में पांचवे धाम के रूप में बन रहा सैन्य धाम : धनसिंह रावत
( Ritesh Pandey) रुद्रप्रयाग। तिलवाड़ा स्थित लाटा बाबा गेस्ट हाउस में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्वलन व वंदेमातरम के साथ किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग दिनेश उनियाल की अध्यक्षता मे मुख्य अतिथि धन सिंह रावत मुख्य वक्ता व मंचासीन अतिथियों ने प्रबुद्धजनों का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मण्डल अध्यक्षों व पार्टी के प्रबुद्धजनों का फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक काम किये हैं। सैनिक बाहुल्य इस प्रदेश में पांचवे धाम के रूप में सरकार सैन्य धाम बनाने जा रही है, जिसमें प्रत्येक जनपदों से शहीद सैनिकों के गांव की पवित्र मिट्टी शहीद सम्मान यात्रा के जरिये एकत्र की जा रही है। भाजपा सरकार ने महिलाओं को सम्मान देते हुए सेना में भी अवसर दिए हैं। महिला स्वयं सहायता समूहों को ब्याजमुक्त ऋण की योजनाएं संचालित की गई हैं। रोजगार की दृष्टि से सरकार आत्म निर्भर बनाने की दिशा में ठोस काम कर रही है।
ग्राम प्रधानों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, आशा कार्यकत्रियों व उपनल कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न विभागों के जरिये सरकार महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड सरकार ने 104 नम्बर के जरिये एयर एम्बुलेंस की सेवा प्रारम्भ की है। इस मौके पर जिला संयोजक प्रबुद्ध सम्मेलन अजय सेमवाल, विधायक भरत चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, प्रभारी केदारनाथ वाचस्पति सेमवाल, रुद्रप्रयाग जयंती कुर्मांचली, आचार्य शिव प्रसाद ममगांई, बीरेंद्र बिष्ट, कमलेश उनियाल, अजेंद्र अजय, चंडी प्रसाद भट्ट, आशा नौटियाल, शैलारानी रावत, दिनेश बगवाड़ी, बीर सिंह रावत, शकुंतला जगवाण, संजय दरमोड़ा, पंकज भट्ट, कुंवरी बत्र्वाल, विकास डिमरी, ओमप्रकाश बहुगुणा, सतेन्द्र बत्र्वाल समेत सभी मण्डल अध्यक्ष एवं समस्त महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, युवा मोर्चा सहित संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विक्रम कंडारी ने किया तथा समापन की घोषणा जिला संयोजक प्रबुद्ध सम्मेलन अजय सेमवाल ने किया।
Recent Comments