Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandघर से भागी युवती वापस लौटी, आरोपी युवक पर दुराचार का केस दर्ज

घर से भागी युवती वापस लौटी, आरोपी युवक पर दुराचार का केस दर्ज

विकासनगर। कुल्हाल पुलिस चौकी क्षेत्र से बिना परिजनों को बताए एक अक्टूबर को घर से फरार हुई युवती सोमवार शाम को खुद ही घर लौट आई है। युवती ने पुलिस को बताया कि एक युवक ने उसे हरबर्टपुर बुलाया था। जहां से युवक उसे देहरादून ले गया। युवती ने पुलिस को बताया कि युवक ने उसके साथ दुराचार किया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुल्हाल क्षेत्र के एक गांव की युवती एक अक्टूबर को अचानक घर से लापता हो गई। जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने दो अक्टूबर को कुल्हाल पुलिस चौकी में दर्ज कराई। पुलिस ने युवती के फोन को सर्विलांस पर लगाकर उसकी लोकेशन ढूंढी। जिसमें युवती की लोकेशन देहरादून में मिली। परिजनों ने युवती को फोन पर सूचना दी कि पुलिस उसे तलाश रही है। जिस पर युवती सोमवार रात को घर लौट आई। पुलिस की पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि उसे नहीं पता की आरोपी युवक कहां का रहने वाला है। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक ने उसे हरबर्टपुर बुलाया था। जहां उसने उसे अपने घर गांव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन बताया कि आरोपी का नाम अजय है। बाकि वह उसके बारे में कुछ नहीं जानती। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके साथ देहरादून में शादी का झांसा देकर व बहला फुसलाकर दुराचार किया है। चौकी प्रभारी कुल्हाल दीनदयाल ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपी के फोन की लोकेशन पंजाब की आ रही है। बताया कि पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया कि युवती मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के साथ ही मेडिकल कराया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments