Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowयुवती ने पति समेत तीन पर दर्ज कराया रेप का केस

युवती ने पति समेत तीन पर दर्ज कराया रेप का केस

रुड़की।  दस महीने पहले क्षेत्र की युवती ने धर्म परिवर्तन कर लक्सर के युवक से शादी कर ली। सात माह की गर्भवती होने के बाद वह पति को छोड़ मायके चली गई। अब युवती ने पति समेत तीन पर रेप का केस दर्ज कराया है। उधर, पति ने भी पत्नी का गर्भपात कराने के आरोप में मुकदमा लिखवाया है। लक्सर के एक गांव की युवती पिछले साल नगर के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने आती थी। इस दौरान कस्बे में रह रहे दूसरे पक्ष के युवक से उसका प्रेम हो गया। करीब दस महीने पहले युवती ने लक्सर में धर्म परिवर्तन कर प्रेमी से शादी कर ली और अपने परिजनों को पंजाब में नौकरी लगने की बात कहकर पति के घर लक्सर में रहने लगी। सात महीने की गर्भवती होने पर युवती मायके आ गई। इसके बाद युवती ने पति और उसके दो दोस्तों पर बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने और रेप करने का आरोप लगाते हुए एसीजेएम लक्सर कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था। कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश लक्सर पुलिस को दिए थे। पुलिस ने उसके पति रविंद्र पुत्र योगेंद्र निवासी केशवनगर लक्सर तथा उसके दो अज्ञात साथियों पर मुकदमा दर्ज किया है। उधर, युवती के पति रविंद्र ने भी कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिया था। उसका आरोप था कि ससुरालियों ने उसकी पत्नी का जबरन गर्भपात कराया है। इस पर आपत्ति करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की है। कोतवाल यशपाल सिंह ने बताया कि तहरीर पर अब्बास, सत्तार, इमरान, सईद हसन, रहनुमा, अकबरी व शहजादी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों मामलों की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments