Tuesday, September 24, 2024
HomeTrending Nowलूटपाट केंद्र बन चुके प्राइवेट विद्यालयों के खिलाफ मोर्चा ने बोला हल्ला

लूटपाट केंद्र बन चुके प्राइवेट विद्यालयों के खिलाफ मोर्चा ने बोला हल्ला

“लेट फीस के नाम पर ₹50 प्रतिदिन और अतिरिक्त जुर्माना पांच हजार”

देहरादून (विकासनगर), जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने के नेतृत्व में तहसील में प्रदर्शन कर लेट फीस के नाम पर अभिभावकों के शोषण के खिलाफ मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार को सौंपा।
नेगी ने कहा कि वैसे तो प्रदेश भर के अधिकांश नामी- गिरामी प्राइवेट स्कूल लेट फीस के नाम पर जुर्माना (जजिया कर) वसूलते हैं, लेकिन डीपीएसजी नामक प्राइवेट स्कूल लेट फीस के नाम पर ₹50 प्रतिदिन एवं जिस दिन फीस जमा कराई गई ₹50 प्रतिदिन के हिसाब से एवं एक माह की निर्धारित अवधि के पश्चात अतिरिक्त जुर्माना ₹5000 वसूल रहे हैं जोकि खुली लूट है, लेकिन अधिकारियों का ध्यान इस ओर बिल्कुल नहीं है। अभिभावक डर के कारण आवाज नहीं उठा पाते जिसका भरपूर फायदा ये लूटपाट केंद्र बन चुके प्राइवेट स्कूल्स उठा रहे हैं। इन स्कूल स्वामियों की संवेदनाएं बिल्कुल मर चुकी हैं। लेट फीस लेने के मामले में अन्य नामी-गिरामी स्कूल भी पीछे नहीं हैं।
नेगी ने कहा कि मध्यम वर्गीय व गरीब अभिभावक अपना पेट काटकर अपने बच्चों को अच्छी तालीम दिलाने के उद्देश्य से इन प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ाते हैं, लेकिन किसी कारण यथा बीमारी, दुर्घटना, रोजगार में मंदी, शादी-विवाह इत्यादि आकस्मिक खर्चों की वजह से फीस जमा करने में थोड़ा-बहुत देर कर देते हैं, जिसका फायदा उठाना ये प्राइवेट विद्यालय बखूबी जानते हैं। नेगी ने हैरानी जताई कि ये विद्यालय एडवांस में दो-तीन माह की फीस जमा करवा लेते हैं पर कोई अलग से ब्याज व पारितोषिक नहीं देते, लेकिन दो दिन भी फीस लेट हो जाए तो जुर्माना वसूल लेते हैं।
हैरानी की बात यह है कि यह सारा खेल अधिकारियों की नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन इन स्कूलों के आगे इनकी घिग्गी बंध जाती है। मोर्चा मंत्री व अधिकारियों को आगाह करता है कि इसका संज्ञान लें, वरना आरपार की लड़ाई होगी |
प्रदर्शन में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, मोहम्मद असद, सलीम मुजीबुररहमान, एमए सिद्दीकी, अशोक चंडोक, आरपी सेमवाल, गुरचरण सिंह, विक्रम पाल, सायरा बानो, रूपचंद, प्रवीण शर्मा पिन्नी, सुधीर गौड, सरोज गांधी, नरेंद्र तोमर, भीम सिंह बिष्ट, गौरी रावत, राजू चौधरी, टीटू अग्रवाल, एसएन शर्मा, दीपांशु अग्रवाल, विनोद जैन, जगदीश रावत, दीपक अग्रवाल, नानक सिंह, निशा खातून निशा, संजय गुप्ता, पंकज कुमार, बॉबी गुप्ता, शकील अहमद, अनिसुररहमान, नरेश ठाकुर,भजन सिंह नेगी, विनय सजवान, नरेंद्र तोमर, प्रमोद शर्मा, परवीन, प्रवीण कुमार, खुर्शीद, गौरव लोधा, सुमन लता, बृजभूषण, चौ0 मामराज, नितिन प्रधान, धर्म सिंह चौधरी, जयपाल सिंह, सतीश सेमवाल, मनीष नेगी, नजराना, शकील, श्रवण गर्ग, सलीम मिर्जा, विनोद टाइट्स, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments