देहरादून, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने स्पष्ट किया कि वह पूर्व सीएम हरीश रावत द्धारा पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र को जेल भेजने से बचाने वाले अपने बयान पर कायम है | आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष मदन कौशिक समेत अन्य नेताओं के सामने अपना पक्ष रखने के बाद वह मीडिया से रूबरू हुए |
हाल में ही हरक सिंह रावत के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को जेल जाने से बचाने के सनसनीखेज बयान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है |
गौरतलब है कि एक निजी चैनल को दिये इंटरव्यू में हरक ने कहा था कि पूर्ववृति कांग्रेस सरकार में तत्कालीन सीएम हरीश रावत ने ढेंचा बीज घोटाले में त्रिवेन्द्र सिंह रावत को जेल भिजवाने की पूरी तैयारी कर ली थी | उस समय उन्होंने ही त्रिवेन्द्र के पक्ष में टिप्पणी लिखकर जेल जाने से बचाया था |
इसी मसले पर आज हरक सिंह को प्रदेश कार्यालय में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था | प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, महामंत्री संघटन अजय कुमार और अन्य पदाधिकारियों के समक्ष हरक सिंह ने अपना पक्ष रखा | कार्यालय से बाहर निकलते समय हरक ने वहाँ मौजूद पत्रकारों से कहा कि वह अपने बयान पर कायम है और उन्होने अपनी बात प्रदेश नेतृत्व के सम्मुख रख दी है |
वहीं दूसरी और इस मसले पर पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने अप्रत्यक्ष रूप में हरक पर व्यंग करते हुए कहा कि गधा तो ढेंचा ढेंचा ही करता है | हालांकि जानकारों का मानना है कि हरक का अपने बयान पर इस तरह का स्टैंड लेना उनके लिए दिक्कत खड़ी कर सकता है और उन्हें भी इसका भली भांति अहसास है |
Recent Comments