हरिद्वार(आरएनएस)। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने हरिद्वार में आयोजित हो रहे द्वितीय मां गंगा ऑल इंडिया बास्केटबॉल इंटरनेशनल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान हरिद्वार प्रेम नगर आश्रम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बड़े स्तर के खिलाड़ियों का हरिद्वार आना अच्छा है। इससे हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम पूरे देश और दुनिया में रोशन हो रहा है। उत्तराखंड के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से कुछ जरूर सीखने को मिलेगा। उत्तराखंड सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव मदद कर रही है। हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 10 टीम में प्रतिभाग कर रही है। इंडियन एयर फोर्स, आर्मी, बैंक ऑफ बड़ोदा, नॉर्दर्न रेलवे, ईस्टर्न रेलवे कोलकाता, नॉर्थ ईस्ट रेलवे जबलपुर, दिल्ली, उत्तराखंड सीआईएसएफ और चंडीगढ़ की टीम प्रमुख है।
गुलदार की आवाजाही पर नजर रखेगा वन विभाग
नैनीताल(आरएनएस)। गुलदार के आबादी क्षेत्रों में पहुंचने का सिलसिला जारी है। ऐसे में अब वन विभाग की ओर से गुलदार की आवाजाही पर नजर रखे जाने की योजना बनाई जा रही है। भवाली वन रेंज के ऐसे इलाके चिह्नित कर नजर बनाए रखने के लिए कार्रवाई की गई है। जहां गुलदार स्थानीय लोगों पर ज्यादा हमलावर हो रहे हैं। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि मानव वन्यजीव संघर्ष से निपटने के लिए पिंजरे, ट्रैंकुलाइज गन सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। वन विभाग की ओर से पहले से ही ऐसे इलाके चिह्नित किए जा रहे हैं, जहां गुलदारों की संख्या अधिक है। और जहां हमले की घटनाएं ज्यादा होती हैं। ऐसे इलाकों को चिह्नित कर गश्त की जा रही है। लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।
Recent Comments