Thursday, November 28, 2024
HomeTrending Nowसिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, उत्तराखण्ड द्वारा एचईसी के प्रबंधन एवं छात्र-छात्रांओ के साथ...

सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, उत्तराखण्ड द्वारा एचईसी के प्रबंधन एवं छात्र-छात्रांओ के साथ संवादात्मक सत्र

हरिद्वार ( कुलभूषण शर्मा )  सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन, उत्तराखण्ड के प्रतिनिधियों द्वारा एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के प्रबंधन एवं छात्रों के साथ संवादात्मक सत्र में भाग लिया।
सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन, उत्तराखण्ड के प्रतिनिधियों का स्वागत एचईसी कॉलेज के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने पुष्प गुच्छ देकर किया। प्रथम सत्र में कॉलेज प्रबंधन श्री संदीप चौधरी, चेयरमैन, एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार, श्री विकास गुप्ता, डायरेक्टर (ट्र्निंग एवं पलेसमैन्ट) एवं सिडकुल एसोसिएशन से श्री सुयश वालिया, डायरेक्टर, केन पैकेजिंग प्रा0लि0, श्री एम.पी. सिंह, जनरल मैनेजर-प्लान्ट आपरेशन, जैनेक्स, श्री हेम जोशी-लीड प्लान्ट एचआरडी एडमिन, जैनेक्स, श्री सुमीत अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, अग्रवाल ड्र्ग्स प्रा0 लि0, श्री धीरेन्द्र चौहान, डीजीएम-एचआर, किरबी बिल्डिंग सिस्टम, मिस अंशिका शर्मा, आफिस डायरेक्टर, सिडकुल मैन्यूफैक्चरर एसोसिएशन, श्री राजीव शर्मा, एचआर, केन पैकेजिंग प्रा0 लि0ने इंटर्नशिप एवं प्लेसमैन्ट विषयों पर चर्चा की।
श्री सुयश वालिया ने बताया कि अब छात्रों को इंटर्नशिप एवं प्लेसमैन्ट अपने गृहनगर की इंण्डस्ट्र्ीज में ही उपलब्ध होगा इसके लिये उन्हें बाहर जाने की आवश्यक्ता नहीं होगी।
द्वितीय सत्र में सिडकुल एसोसिएशन प्रतिनिधियों ने कॉलेज के छात्र-छात्रांओ के साथ संवाद किया एवं छात्रों से उनकी इंटरनशिप व प्लेसमैन्ट में आनी वाली समस्याओं को सुना एवं उनको उपयोगी सुझाव दिये।
इस अवसर पर एचईसी संस्थान के श्री तारा सिंह, डा0 सुशील, ललित जोशी, उमराव सिंह, अमर राजपूत, नुपुर, अनिल कुमार, हिमांशु सैनी, अजय कुमार आदि शिक्षक व स्टाफगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments