Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowकेदारनाथ में मौसम की पहली बर्फबारी से ठंड ने दी दस्तक

केदारनाथ में मौसम की पहली बर्फबारी से ठंड ने दी दस्तक

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-शीतकाल शुरु होने के साथ ही विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में मौसम की पहली बर्फबारी से ठंड बड़ गई है । मौसम के बदलते रूख के कारण मंगलवार तड़के केदारनाथ धाम में तेज बर्फबारी हुई जिससे धाम में दो इंच तक बर्फ जम गई बर्फबारी होने से यहां कड़ाके की ठंड पडनी शुरु हो गई़ है।

बतादें कि अनलॉक पॉच के बाद केदारनाथ यात्रा भी जोरों पर चल रही है । कल हुई बर्फ बारी से केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु ठंड के कारण अपने कमरों में ही दुबके रहे।
केदारनाथ में बर्फबारी का असर जनपद के निचले ईलाकों सहित मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है। यहां भी ठंड ने दस्तक दी है लोग अब गर्म कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। जनपद के कई छैत्रों में भी तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी की खबरें भी आ रही है।

इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा पर भी ग्रहण लग गया था लेकिन अनलॉक पॉच के बाद जारी गाईड लाईन के पश्चात केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा मे अचानक ईजाफा हुआ।
कल 3 नवम्बर को क्रमशः 22209 पुरुष, 1000 महिला व 149 बच्चों सहित 3358 तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे। अब तक 103494 श्रद्धालु ने सड़क मार्ग से केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन किये।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments