Wednesday, January 1, 2025
HomeStatesUttarakhandदून विश्वविद्यालय का पहला परीक्षा परिणाम कुलपति ने किया घोषित

दून विश्वविद्यालय का पहला परीक्षा परिणाम कुलपति ने किया घोषित

“दून विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों के परिणाम घोषित होने शुरू हो गए”

देहरादून, दून विश्वविद्यालय में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही है और साथ ही परिणाम घोषित होने शुरू हो गए हैं, इस माह 21 मई से ही ने दून विश्वविद्यालय के केंद्रीय परीक्षा मूल्यांकन केंद्र ने उत्तर पुस्तिकाओं को जांचना शुरू कर दिया था। इसी क्रम में आज स्कूल आफ मैनेजमेंट का आईएमबीए 10 वें सेमेस्टर व स्कूल आफ डिजाइन का 6 वां और 8 वां सेमेस्टर का रिजल्ट दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल के द्वारा घोषित कर दिया गया।
प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने बताया कि सही समय पर परीक्षा संपन्न होना और उसका परिणाम घोषित होना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि फाइनल ईयर के विद्यार्थी कई संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करते हैं। दून विश्वविद्यालय पेशेवर तरीके से कार्य करता है। परीक्षा शुरू होते ही समस्त उत्तर पुस्तिकाएं केंद्रीय परीक्षा मूल्यांकन केंद्र में जमा कर दी जाती हैं और उसी दिन से ही संबंधित शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करना शुरू करता है और जांच करने के उपरांत डाटा को ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में चढ़ा दिया जाता है। इससे शैक्षणिक अनुशासन कायम होता है और विश्वविद्यालय में बेहतर शिक्षण माहौल तैयार होता है। इस अवसर पर प्रोफेसर एच सी पुरोहित ने कहा कि विश्वविद्यालय सेमेस्टर परीक्षाएं जैसे-जैसे संपन्न हो रही है उसी क्रम में मूल्यांकन कार्य शिक्षकों के दौरान संपादित किया जा रहा है और विद्यार्थियों का परीक्षाफल तैयार किया जा रहा है।
इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ एस मंद्रवाल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर और केंद्रीय परीक्षा मूल्यांकन समिति के समन्वय प्रोफेसर एच सी पुरोहित, डॉ आशीष सिन्हा, डॉ राजेश भट्ट, डॉ अंकुर नगर, डॉ महीप सिंह डॉ मानवेंद्र सिंह डॉ अजीत पवार शुभ्रा कुकरेती, डा शिल्पी, अजय बिष्ट माधवानंद चमोली, सुनील आदि उपस्थित रहे।

 

डीएवी (पीजी) कॉलेज एवं गंगा प्रेम हॉस्पिस के बीच हुआ 3 साल का पैलिएटिव केयर शिक्षा समझौता

देहरादून, उत्तराखंड़ के शीर्ष स्नात्कोत्तर महाविद्यालय डीएवी (पीजी) कॉलेज एवं राज्य के एकल कैंसर सेवा हॉस्पिस, गंगा प्रेम हॉस्पिस रायवाला के बीच शुक्रवार को एक ऐतिहासिक गैर-वित्तीय करार पर हस्ताक्षर हुए, जिसके तहत उत्तराखंड़ के सबसे जाने-माने कॉलेज के छात्र पैलिएटिव केयर शोध, समाज सेवा, एवं कैंसर मरीज़ों की देख-भाल जैसे कार्यों में हिस्सा लेंगें तथा अपनी शिक्षा एवं सामजिक समझ के दायरे को बढ़ाएंगे ।
इस समझौते पर दस्तखत करने के लिए डीएवी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार, अंग्रेजी विभाग के प्रो. एच एस रंधावा तथा प्रो. बीना जोशी, तथा प्रो. प्रशांत सिंह और प्रो. सुमन त्रिपाठी, रायवाला स्थित गंगा प्रेम हॉस्पिस पहुंचे।
गंगा प्रेम हॉस्पिस के मुख्य मेडिकल अधिकारी डॉ. तरणजीत सिंह की उपस्थिति में हॉस्पिस की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूजा डोगरा ने इस जन-सेवा दस्तावेज़ पर आधिकारिक रूप से दस्तखत किये।
हॉस्पिस की सुविधाओं का दौरा कर प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कुमार ने कैंसर मरीज़ों के लिए सेवाओं को देखा और प्रशासनिक देखभाल के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि किसी भी लाभ या पैसे के लेन-देन से रहित इस योजना से न केवल पैलिएटिव केयर जैसी विशेष मेडिकल सेवा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रदेश के युवा छात्र-छात्रों को भी मरीज़ों की देखभाल हेतु ट्रेनिंग प्राप्त होगी तथा कला एवं संगीत थेरेपी जैसे कार्यक्रमों से मरीज़ों एवं उनके परिजनों की सेवा करने का मौका मिलैगा

 

अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में शौर्य महोत्सव

‘चमोली चेपड़ो थराली में 6 जून से 8 जून तक आयोजित होगा शौर्य महोत्सव’

देहरादून, उत्तराखंड़ राज्य के प्रथम अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में दिनांक 6 जून से 8 जून तक शौर्य महोत्सव का आयोजन चमोली जनपद के चेपड़ो थराली में किया जा रहा है। यह जानकारी स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता दी गई। पत्रकार वार्ता में शौर्य महोत्सव मेला कार्यक्रम संयोजक दिगपाल सिंह गड़िया प्रधानाचार्य शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कॉलेज चेपड़ो एवं सेवानिवृत्त कर्नल ईश्वर फर्स्वाण ने बताया कि भवानी दत्त जोशी 5/6 जून 1984 की रात्रि को ऑपरेशन ब्लू स्टार अमृतसर में अपना बलिदान दिया। इनको मरोपरांत 23 मार्च 1985 को शांतिकाल का सरवोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया। स्थानीय लोगों ने अपने संसाधनों से 1910 में इनकी स्मृति में चेपड़ो में शहीद मेला प्रारम्भ किया जिसका उद्घाटन बिग्रेडियर केजी नायर सेंट्रल कमांडिंग ऑफिसर गढ़वाल राइफल लैंसडौन द्वारा किया गया। इनके पैतृक गॉव में बने स्मारक पर आर्मी बैंड की धुन एवं सलामी के साथ सेना अधिकारियों द्वारा रीत चढ़ाई जाती है। स्थानीय लोगों ने अपने संसाधनों से वर्ष 2007 तक इस शहीद मेले का आयोजन प्रतिवर्ष किया। आर्थिक सहायता प्राप्त न होने के कारण यह शहीद मेला 2008 में बंद हो गया। स्थानीय लोगो ने इनके नाम पर शहीद भवानी दत्त स्मारक जूनियर हाइस्कूल की 1988 में स्थापना चेपड़ो में की जो वर्तमान में राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालय के रूप में इंटर कालेज के रूप में चल रहा है। वर्ष 2023 में स्थानीय कलाकार जो कि दिव्यांग है बीरू जोशी की पहल एवं स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इस शहीद मेले का पुनः आरम्भ हुआ, जिसका उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 6 जून 2923 को किया गया था। मुख्यमंत्री ने विगत वर्ष इस मेले को स्थानीय जनसमूह की भावनाओं के अनुरूप राजकीय मेला घोषित किया। इस मेले को अभी तक किसी प्रकार की राजकीय सहायता प्राप्त नही हुई है किंतु स्थानीय जनता एवं मेला कमेटी को पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप इस मेले को इस बार से आर्थिक सहायता अवश्य प्राप्त होगी।
पत्रकारों से रूबरू होते हुये मेला कमेटी के अध्यक्ष बीरू जोशी एवं समस्त मेला कमेटी व स्थानीय जनसहयोग से इस वर्ष भी तीन दिवसीय मेले को भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री को मेले के उद्घाटन हेतु आमंत्रित किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, प्रभारी मंत्री चमोली धन सिंह रावत, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी एवं स्थानीय विधायक भूपाल राम टम्टा इस वर्ष भी मेले में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देंगे। इस मेले को विगत वर्ष आरम्भ करने में स्थानीय विधायक भूपाल राम टम्टा का अतुलनीय योगदान रहा इस वर्ष भी विधायक का आशीर्वाद मेला कमेटी को मिल रहा है। विगत वर्ष मेले को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों देवी जोशी सदस्य जिलापंचायत, देवेन्द्र सिंह रावत सदस्त क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान चेपड़ो दर्शन शाह प्रधानाचार्य शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कालेज चेपड़ो दिगपाल सिंह गड़िया, संगीतकार राजेन्द चौहान सहित सभी स्थानीय लोगों का सहयोग रहा।
इस वर्ष 6 जून से 8 जून तक चलने वाले इस मेले में आर्मी के बैंड की धुन के साथ आर्मी की सलामी सहित शहीद स्मारक पर रीत चढ़ाई जाएगी। मेले में वर्तमान व सेवानिवृत्त सैन्य ऑफिसरों के साथ ही शहीद सैनिकों, आजाद हिंद फौज, स्वतंत्रता सेनानियों, विक्टोरिया क्रॉस दरवान सिंह नेगी, वीर चक्र प्राप्त सैनिकों के परिजनों को आमंत्रित किया गया है।
मेले के मुख्य आकर्षण सभी जनपद स्तरीय विभागों के स्टाल सहित आर्मी बेंड की धुन स्कूली छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम विकास खंड थराली, देवाल व नारायणबगड़ की महिला मंगल दलों के पारंपरिक पोषक में सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमो के अतिरिक्त उत्तराखंड के जाने माने कलाकार हेमा नेगी फरासी, माया उपाध्याय, सौरभ मैथानी, महिपाल मेहता, मृणाल रतूड़ी, दर्शन फर्स्वाण, गजेंद्र राणा , विवेक नोटियाल द्वारा कर्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
मेले में उत्तराखंड़ एवं पिंडर के जाने माने हस्तियों के भी सम्मान किया जाएगा जिसमें पद्मश्री बसंती बिष्ट, पद्मश्री प्रो0 पुरोहित, पद्मश्री कल्याण सिंह रावत संस्थापक मैती आंदोलन, बलराज नेगी गढ़वाली फ़िल्म अभिनेता, श्रीमती विमला देवी धर्मपत्नी शहीद भवानी दत्त जोशी, प्रो0 मोहन सिंह रावत पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय, नारायण सिंह बिष्ट पदम् पुरुस्कार आदि जानी मानी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
मेला कार्यक्रम संयोजक दिगपाल सिंह गड़िया ने जानकारी देते हुये बताया कि मेले को भव्य व दिव्य रूप से आयोजित करने हेतु मेला अध्यक्ष बीरू जोशी, मेला महासचिव देवेन्द्र सिंह रावत, मेला व्यवस्थापक देवी जोशी , कर्नल ईश्वर फर्स्वाण, दर्शन शाह, सहित समस्त ग्रामवासी इस एवम स्थानीय जनप्रतिनिधि दिन रात कार्य कर रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments