(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग – अगस्तमुनि ब्लॉक के सिल्ला बमण गांव में डेढ़ वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार देने वाले गुलदार के आतंक का खात्मा हो गया। इससे पहले कि गुलदार ओर घटनाओं को अंजाम देता जाने माने शिकारी जॉय हुकिल की गोली का शिकार हो गया। 24 घंटे के भीतर गुलदार की दहसत का खात्मा होने से स्थानीय लोगों सहित बन विभाग व जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली।
बतादें कि सिल्ला बमण गॉव में गुलदार द्वारा पहले एक महिला पर हमला किया गया व फिर वीते शनिवार को ढेड़ वर्षीय लड़की को अपना निवाला बनाया गया। जिससे छैत्र में दहसत का माहौल था।
नरभझी घोषित कर दिये इस गुलदार के खात्मे के लिये बन विभाग व शिकारियों का दल छैत्र में तैनात कर दिया गया था जिसे 24 घंटे के भीतर ही सफलता मिल गई।
रेंजर ने बताया कि रविवार रात को गुलदार फिर गांव की तरफ आया था जिसे शिकारी जॉय हुकिल ने अपनी गोली का शिकार बना लिया है उसके बाद घायल गुलदार ने एक कर्मी पर भी हमला करने का प्रयास किया इसलिए उसे दोबारा गोली मारकर ढेर कर दिया गया।
अब तक 42 आदमखोर गुलदारो का शिकार कर पहाड़ के जनमानस को नरभक्षी गुलदार के आतंक से निजात दिला चुके जॉय हुकिल के साथ शिकारी जहर खान और जहीर बक्शी को मौके पर बुलाए गया था। स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों ने पूरी टीम का धन्यवाद अदा किया।
Recent Comments