Wednesday, December 25, 2024
HomeStatesUttarakhandनहीं थम रहा नशे का कारोबार, शराब तस्करी कर रहे दो लोग...

नहीं थम रहा नशे का कारोबार, शराब तस्करी कर रहे दो लोग पुलिस की गिरफ्त में

“पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक अब तक यात्रा मार्ग में 64 अभियुक्तों की धरपकड़ कर अबैध नशे व शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की गई है जबकि नशे के खिलाफ अभियान निरंतर जारी है” 

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-पुलिस की सख्ती के बाबजूद भी अबैध नशे का कारोबार जोंरो पर चल रहा है। आज फिर शराब तस्करी कर रहे 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है।
बता दें कि जनपद मैं नशे का कारोबार रोकना पुलिस के लिये हमेशा चुनौती बना रहा। अन्य मामलों को छोड़ दिया जाय तो अकेले केदारनाथ धाम यात्रा की आड़ में नशे व शराब का कारोबार पुलिस के सामने एक बडी चुनौती रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी को माने तो केदारनाथ यात्रा मार्ग पर नशे के इस अबैध धंधे को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा निरन्तर चेकिंग व धरपकड़ कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। यात्रा की आड़ में कम मेहनत में ही ज्यादा कमाई करने की कुत्सित मानसिकता को पाले व्यक्तियों के विरुद्ध रुद्रप्रयाग पुलिस का प्रहार निरन्तर जारी है। अब तक ऐसे 64 अभियुक्तों के विरुद्ध रुद्रप्रयाग पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के पर्यवेक्षण में थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा निरन्तर अवैध शराब एवं नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के स्तर से आज चेकिंग के दौरान 2 व्यक्तियों के कब्जे से 36 बोतल अवैध शराब बरामद की गयी है। जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त निम्न है।
1- विकाश शाही पुत्र श्री रविन्द्र शाही (उम्र 24 वर्ष), निवासी महेन्द्र नगर, पोस्ट व थाना सुकढ़, नेपाल राष्ट्र हाल निवास नाला, गुप्तकाशी
2. लोकेश बिष्ट पुत्र श्री भीम सिंह (उम्र 24 वर्ष), निवासी महेन्द्र नगर, पोस्ट व थाना सुकढ़ नेपाल राष्ट्र हाल निवास नाला गुप्तकाशी।
पुलिस टीम में ये शामिल रहेः-
1- मुख्य आरक्षी सोहन राणा, थाना गुप्तकाशी
2. आरक्षी कैलाश गोस्वामी, थाना गुप्तकाशी
3. फायर मैन प्रवीण, थाना गुप्तकाशी
पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुशार इस वर्ष के यात्रा काल में अब तक रुद्रप्रयाग पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कुल 41 मुकदमों में 64 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 1375 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है, बरामद हुई शराब का अनुमानित मूल्य 8,93,750 है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध धरपकड़ अभियान निरन्तर जारी है। वहीं स्थानीय जनता का कहना है कि नशे के इस कारोबार में अधिकतर नेपाली पकडे जा रहे है जबकि इसके पीछे अबैध नशे के तस्करों का संगठित गिरोह हैं जो नेपालियों को की आड़ में इस कारोबार का अमलीजामा पहना रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments