Wednesday, December 25, 2024
HomeStatesUttarakhandखुल गये आस्था के द्वार, भोले के जयकारों से गूंजी केदारपुरी

खुल गये आस्था के द्वार, भोले के जयकारों से गूंजी केदारपुरी

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- विश्व प्रसिद्ध धाम बाबा केदार के कपाट आज ग्रीष्म काल के लिये श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गये है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, सहित हजारों की संख्या में पहुँचे श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने। मुख्यमंत्री ने केदार नाथ में पूजा अर्चना कर जन कल्याण की कामना की।
आज प्रातः 7 बजे लग्नानुशार भगवान आशुतोष के ग्यारवें ज्योर्तिलिगं बाबा केदार के कपाट विधि विधान व पूजा अर्चना के बाद ग्रीष्म काल के लिये देश विदेश के श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये गये है। केदार नाथ के रावल भीमाशंकर लिगं ने जिला प्रशासन व हजारों की सख्या में मौजूद श्रद्धालुओं की उपस्थिति मे कपाट खोलने की घोषणा की इस दौरान केदार पुरी बाबा भोले के जयकारों से गूँज उठी। इससे पूर्व कल बाबा केदार की पंचमुखी डोली गौरीकुण्ड से केदार धाम पहुँची सेना के बैंड की मधुर धुन के साथ डोली का भब्य स्वागत किया गया। आज प्रातः से ही मंदिर में परंम्पराओं के अनुशार पूजा सम्पन्न की गई तत्पश्चात प्रातः 7 बजे लग्नानुशार केदार नाथ मंदिर के कपाट खोले गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरव गहरवार, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह प्रशासन के अधिकारी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments