Monday, January 13, 2025
HomeTrending Nowजर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखण्ड़ के प्रतिनिधि मंडल ने की ओएनजीसी के प्रधान...

जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखण्ड़ के प्रतिनिधि मंडल ने की ओएनजीसी के प्रधान निगमित प्रशासन से मुलाकात

देहरादून, जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखन्ड (रजि) के एक प्रतिनिधिमन्डल ने आज ओएनजीसी देहरादून की प्रधान निगमित प्रशासन (एचसीए) श्रीमती आर एस नारायणी से तेल भवन स्थित उनके कार्यालय पर मुलाकात की । इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें सप्रेम भागवद् गीता भेंट की।
यूनियन ने श्रीमती नारायणी को आगामी 14 व 15 नवम्बर 24 को दून में आयोजित होने वाले इन्डियन जर्नलिस्ट यूनियन (आईजेयू) के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए आमन्त्रित किया। उन्हें बताया कि इस अधिवेशन में देशभर के तेईस राज्यों से जाने- माने पत्रकार भागीदारी करेंगे ।
प्रतिनिधिमंडल में
जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर प्रवीन मेहता, प्रदेश महामन्त्री गिरीश पन्त , प्रदेश उपाथ्यक्ष एस पी उनियाल यूनियन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाहनजर व ओएनजीसी के ही एल एम लखेड़ा शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments