Tuesday, January 7, 2025
HomeStatesUttarakhandउत्तराखण्ड राज्य महिला नीति को जल्द लागू कराने का निर्णय समस्त मातृशक्ति...

उत्तराखण्ड राज्य महिला नीति को जल्द लागू कराने का निर्णय समस्त मातृशक्ति का सम्मान : कुसुम कण्डवाल

देहरादून, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा समस्त उत्तराखण्ड राज्य की महिला नीति को महिला जल्द लागू कराने के निर्णय पर उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की यह घोषणा राज्य की समस्त मातृशक्ति का सम्मान है और ऐसे विशेष दिन इस नीति को जल्द लागू कराने की घोषणा की गई जो कि स्वयं में मातृशक्ति को समर्पित है। क्योंकि यह राज्य हमें मातृशक्ति के संघर्ष के देन है।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग के स्थापना दिवस 11 नवम्बर की शुभकामनाएं देते हुए कहा यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की डबल इंजन की सरकार द्वारा इस नीति को राज्य की आधी आबादी राज्य की महिलाओं के हित के किये लागू किया जाएगा।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने बताया कि महिला आयोग के नेतृत्व में दिसम्बर 2022 में इस नीति का द्वितीय ड्राफ्ट तैयार होने के बाद आयोग ने महिला नीति में राज्य की महिलाओं के सुझाव के लिए, इसके बाद मार्च में महिला आयोग ने इस नीति के ड्राफ्ट को शासकीय क्रियान्वयन के लिए शासन को सौंपा था। जिस पर उत्तराखंड राज्य योजना विभाग ने सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस (CPPGG) नियोजन विभाग को महिला नीति के ड्राफ्ट को और समृद्ध करते हुए विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट, स्टॉकहोल्डर्स व अधिकारियों के साथ अंतिम रूप देकर तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गर्व का विषय है कि राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में ये ऐतिहासिक कार्य “उत्तराखण्ड राज्य की महिला नीति” को लागू कराने का निर्णय लिया जा रहा है जो कि राज्य की महिलाओं के सर्वांगीण विकास समृद्ध व सशक्त बनाने का काम करेगा और शहरी महिलाओं के साथ दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को भी मजबूती देने का काम करेगा।

 

15 दिन में जमा हो कलस्टर स्कूलों की डीपीआर : डॉ. धन सिंह रावत

-पदोन्नति से भरे जायेंगे प्रधानाध्यापकों के शत-प्रतिशत रिक्त पद

-एक ही दिन होंगे शिक्षक संघ चुनाव, संविधान में होगा बदलाव

देहरादून, प्रदेशभर में चयनित कलस्टर स्कूलों की डीपीआर दो सप्ताह में निदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं, ताकि समय पर बजट आवंटित किया जा सके। शिक्षण सत्र को नियमित करने के दृष्टिगत आगामी सत्र से शिक्षक संगठनों के चुनाव पूरे प्रदेश में एक ही दिन कराये जायेंगे, जिसमें शत-प्रतिशत शिक्षकों को प्रतिभाग करेंगे। इसके लिये शिक्षक संगठनों के संविधान में संशोधन के प्रस्ताव मांगे गये हैं। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों को पदोन्नति से भरने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं।
सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों से जनपद भ्रमण की रिपोर्ट तलब कर प्रत्येक अधिकारी से संबंधित जनपदों की फीडबैक ली। डॉ. रावत ने कहा कि सूबे में शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के दृष्टिगत सरकार ने कई कदम उठाये हैं। जिसके तहत शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों को प्रत्येक जनपद में जाकर विकासखंडवार विद्यालयों की समीक्षा कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिये गये हैं जिसकी समीक्षा शिक्षा मंत्री स्वयं करेंगे। उन्होंने जनपद स्तर पर चयनित कलस्टर विद्यालयों की डीपीआर दो सप्ताह में निदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश बैठक में दिये। साथ ही कहा कि जो जनपद समय पर डीपीआर उपलब्ध नहीं करायेंगे उनको बजट आवंटित नहीं किया जायेगा। डॉ. रावत ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से पूरे प्रदेश में शिक्षक संगठनों के चुनाव एक ही दिन कराये जायेंगे, जिसमें सभी शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। इसके लिये उन्होंने अधिकारियों को शिक्षक संगठनों से संविधान संशोधन हेतु प्रस्ताव आमंत्रित करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के राजकीय उच्चतर विद्यालयों में हेडमास्टर के रिक्त पद पूर्व की भांति शत-प्रतिशत पदोन्नति से भरे जायेंगे। जबकि राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को 50 फीसदी पदोन्नति व 50 फीसदी राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में अपर सचिव शिक्षा रंजना राजगुरू, योगेन्द्र यादव, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, अपर सचिव एम.एम. सेमवाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी, निदेशक एससीईआरटी वंदना गर्ब्याल, संयुक्त सचिव जे.एल. शर्मा, बी.एस. बेरा, उप सचिव अनिल कुमार पाण्डे, अपर निदेशक बेसिक एस.पी. खाली सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा पहुंचे पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के कार्यालय, सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

अल्मोड़ा, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा गुरुवार देर सायं पूर्व दर्जा मंत्री/वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिट्टू कर्नाटक के कैम्प कार्यालय लोअर माल रोड कर्नाटक खोला (अल्मोड़ा) पहुंचे, जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर करन माहरा ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी रात्रि में भी कार्यकर्ता उनसे स्वागत हेतु रूके हैं, इसके लिए वे सभी सम्मानित कार्यकर्ताओ के आभारी हैं।इसके बाद पूर्व दर्जामंत्री श्री कर्नाटक के साथ उन्होंने प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश में लोग महंगाई से त्रस्त हैं। बेरोजगारी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जिससे युवा परेशान हैं। उत्तराखंड में 2020 की आपदा में क्षतिग्रस्त सड़कें आज तक नहीं बन पाई हैं।भाजपा सरकार के कोरे आश्वासनों से जनता बेहाल है। उन्होंने युवाओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि आज युवाओं को आगे आना होगा और अपने पहाड़,अपने उत्तराखंड को बचाने के लिए अपनी युवा शक्ति प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत होने के मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं वे अपने सपनों में ही खुश रहे क्योंकि आने वाले लोकसभा,नगर निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस बहुलता के साथ अपना परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि वे जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं और धरातल पर काम करना पसन्द करते हैं। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर से कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का काम प्रारंभ हो चुका है और अगले छः माह में कांग्रेस उत्तराखंड में मजबूती के साथ उभर कर सबके सामने आयेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों का इस भाजपा की सरकार में लगातार अहित हो रहा है। पुरानी पेंशन ना देकर भाजपा सरकारी कर्मचारियों को छलने का काम कर रही है।व्यापारी भाजपा की इस सरकार में त्रस्त हैं।
जिसका जवाब युवा,सरकारी कर्मचारी,आम जनमानस,व्यापारी वर्ग आने वाले चुनावों में सत्ता से बेदखल करके भाजपा को देगा। पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि हम कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और प्रदेश अध्यक्ष के हर फैसले के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज करन माहरा के नेतृत्व में मजबूत होती जा रही है, और आगामी होने वाले समस्त चुनावों में कांग्रेस पार्टी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी और अपना परचम लहरायेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ताड़ीखेत गोपाल सिंह देव,जिला पंचायत सदस्य चन्द सिंह बिष्ट,विजय तिवारी,वरिष्ठ कांग्रेसी दीप कर्नाटक,असलम खान, भूपेन्द्र भोज,अमर बोरा,दीपक पोखरिया, हिमांशु बिष्ट,रोहित शैली,सागर पाण्डेय,हेम जोशी, गोविन्द प्रसाद,पंकज कुमार,मयंक,पंकज गुरूरानी,अशोक सिंह,गोलू सतवाल,प्रधान गौरव काण्डपाल,रमेश भाकुनी,गोपाल तिवारी,हसन, हिमांशु कनवाल, अभिषेक बनौला,पंकज कनवाल,रमेश जोशी, राहुल सिंह कनवाल, भूपेन्द्र अधिकारी, राजेश सिंह बिष्ट, हेमन्त बिष्ट, त्रिभुवन महर,अमन कनवाल,राजेश अल्मिया,राकेश बिष्ट,अमित गोस्वामी,अजय फर्तयाल,अशोक पाण्डेय,सुधीर,भगवत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिवार के राकेश पन्त ने की।संचालन एन एस यू आइ के राष्ट्रीय कार्डिनेटर गोपाल भट्ट ने किया।

 

महिला की हत्या की खबर से फैली सनसनी, जंगल में मिला शव

हरिद्वार, श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। महिला का शव चंडीदेवी मंदिर पैदल मार्ग के पास जंगल से मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, लेकिन शव की शिनाख्त न होने से पुलिस की सिरदर्द दी बढ़ गई है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताय कि अधीनस्थों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई है। महिला की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस और सीआईयू टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments