देहरादून, निजी कॉलेज एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने शासन द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा के के लिए जारी नोटिफिकेशन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अब अगस्त माह में जब छात्रों की कक्षाएं शुरू होनी थी तब प्रवेश परीक्षा हेतु 28 जुलाई का नोटिफिकेशन छात्रों के एक वर्ष को बर्बाद कर देगा ।
उन्होंने कहा कि जिन छात्रों को कोई कोर्स करना होता है वह इतने लंबे समय तक इंतजार नहीं करता अगर प्रवेश परीक्षा करनी थी तो मई के महीने में हो जानी चाहिए थी सरकार का ढुलमुल रवैया छात्रों का एक वर्ष खराब करने वाला और कॉलेजों को बंदी के कगार पर लाने वाला साबित होने वाला है, अब 28 जुलाई को तो नोटिफिकेशन हुआ है, अभी प्रवेश परीक्षा के लिए कब आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे कुछ निश्चित नहीं है, फिर प्रवेश परीक्षा की तिथि निश्चित होगी और प्रवेश परीक्षा के उपरांत परिणाम घोषित होगा। इसमें दो महीने का समय यानी ऐसे में कक्षाएं नवंबर दिसंबर माह में ही प्रारंभ हो पाएंगी, ऐसे में छात्र कोर्स करने हेतु अनयंत्र पलायन को विवश होंगे और बीएड़ कॉलेज जो पिछले कुछ वर्षों से छात्रों के अभाव में बंदी के कगार पर हैं अब पूर्णतया बंदी की ओर अग्रसर होंगे।
उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों की बाढ़ आई है तब से सरकार का रवैया निजी कॉलेजों के संबंध में संवेदनहीन हो चुका है, एक समय था जब सरकार का रवैया निजी कॉलेजों के प्रति सकारात्मक था लेकिन अब पूरी तरह से नकारात्मक हो चुका है। ऐसे में इन कॉलेजों मैं कार्यरत शैक्षणिक और अन्य स्टाफ पर बेरोजगार होने का खतरा मंडरा रहा है, डॉ. अग्रवाल ने सरकार से आग्रह किया की छात्र हित में अविलंब प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाए ।
Recent Comments