Tuesday, January 14, 2025
HomeStatesUttarakhandगम्भीर रूप से घायल यात्री को एयरलिफ्ट कर किया गया एम्स रैफर।

गम्भीर रूप से घायल यात्री को एयरलिफ्ट कर किया गया एम्स रैफर।

रुद्रप्रयाग- गौरकुंड-केदारनाथ यात्रा मार्ग पर घायलों का शिलशिला लगातार जारी है ताजा घटना लिनचोली के पास की है जहां पैदल मार्ग पर एक युवक घोड़े की लात से गम्भीर रूप से घायल हो गया पेशाब में अत्यधिक रक्तश्राव के चलते उसे जिला प्रशासन द्वारा एम्स श्रषिकेश रैफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुशार लिनचोली के पास गुरुवार को केदारनाथ धाम दर्शन करने जा रहे नंदानगर, चमोली निवासी विनोद कुमार (28 वर्ष) शायं लगभग 5 बजे घोड़े की लात लगने से घायल हो गया। घायल को स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय आधार शिविर, श्री केदारनाथ में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई थी। मरीज की गम्भीर स्थिति को देखते हुये जिला प्रशासन द्वारा आज उसे एयर लिफ्ट कर एम्स श्रषिकेश रैफर किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.के शुक्ला ने बताया कि मरीज के पेशाब के रास्ते अत्यधिक रक्त स्राव हो रहा था। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी के संज्ञान में लाते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में आज प्रातः मरीज को एयर लिफ्ट के माध्यम से एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया। उन्होंने अवगत कराया है कि अब तक 03 गंभीर मरीजों को एयर लिफ्ट के माध्यम से एम्स ऋषिकेश के लिए रैफर किए जा चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments