Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandपहाड़ी जिलों में वनाग्नि के कारण गहराया संकट, राज्य सरकार ने मदद...

पहाड़ी जिलों में वनाग्नि के कारण गहराया संकट, राज्य सरकार ने मदद के लिए बुलाई सेना

‘नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने के लिये की जा रही सेना के हेलीकॉप्टर की मदद’

देहरादून, प्रदेश में जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे वैसे वन विभाग की मुश्किलें बढ़ती जा रही है, राज्य के जितने पहाड़ी जिले हैं उनमें वनाग्नि के कारण गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है, हालत गंभीर हैं और राज्य सरकार ने मदद के लिए सेना बुला ली है। सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए जुट गई है। लेकिन प्रदेश में शनिवार सुबह से कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश और ओलावृष्टि हुई। लेकिन इससे भी कोई खास राहत नहीं मिली | राज्य के पहाड़ी जनपदों में टिहरी, पौड़ी, रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल समेत तमाम जिलों में जंगल में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कुछ जिलों में तो हालत काबू से बाहर हैं। रूद्रप्रयाग और नैनीताल जिले में दावानल के आबादी वाले इलाकों में पहुंचने का खतरा बना है। अब तक सैकड़ों हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो चुके हैं। बड़ी संख्या में वन्यजीव और पशु-पक्षियों के भी जलकर मरने की आशंका है। वन विभाग जंगलों की आग को बुझाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन स्थिति उसके नियंत्रण से बाहर है। कई जगह फायर सर्विस और एसडीआरएफ की भी मदद ली गई है।

नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने के लिये ली जा रही हेलीकॉप्टर की मदद :

वहीं नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने के लिए आज से सेना के एमआई —17 हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने आज से भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों में पानी डालने का काम करना शुरू कर दिया है, पहले यह हेलीकाप्टर उन जंगलों में पानी छिड़क रहे हैं जहां आग ज्यादा भयंकर रूप ले चुकी है।वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने शनिवार से भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों में पानी डालने का काम करना शुरू कर दिया। शनिवार की सुबह वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर डाला।

वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद ली गई है। मेलकानी के अनुसार हेलीकॉप्टर ने अभी तक पांच बार झील से पानी भरकर जंगलों में लगी आग पर डालना शुरू कर दिया है।

हेलीकाप्टर के साथ वन विभाग के कर्मचारी भी आग बुझाने में लगे हुए हैं। आग से भीमताल, पाइंस, रानीबाग, सातताल, बेतालघाट और रामगढ़ के जंगलों की वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है।

सीएम ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक :

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं को लेकर अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक ली, उन्होंने कहा कि इन घटनाओं पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेना से भी इस संबंध में सहायता ली जा रही है और हेलीकॉप्टर के माध्यम से आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को इस संबंध में देहरादून में उच्चस्तरीय बैठक की गई और हल्द्वानी में भी इस संबंध में बैठक की जायेगी, ताकि जल्द से जल्द इस भयावह होती समस्या से ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments