देहरादून। रात में रोडवेज बस में सफर कर रही बैंककर्मी युवती को रोडवेज बस कंडक्टर ने अकेला पाते हुए उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। आरोपी युवती की चेतावनी के बाद भी नहीं माना। युवती ने बस में शोर मचाया तो अन्य यात्रियों ने आरोपी का विरोध किया। घटना को लेकर पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन पर शिकायत की। मामले में रविवार को पीड़िता को नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने बुलाकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी सतबीर बिष्ट ने बताया कि दून निवासी युवती चंपावत में बैंक में बतौर प्रशिक्षु अधिकारी तैनात हैं। दून से वापस जाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराया था। बस हरिद्वार से चली तो कंडक्टर अपनी सीट के बजाए उनके बगल वाली सीट पर आकर बैठ गया। रात करीब एक बजे युवती की नींद खुली। इस दौरान पीड़िता को लगा कि आरोपी कंडक्टर उनके शरीर को छू रहा था। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद वह फिर से पहले की तरह हरकत करने लगा। युवती अपनी सीट से खड़ी हुई और जोर से चिल्लाई। इस दौरान अन्य यात्रियों ने विरोध किया तो आरोपी ठीक से बैठा और बाद में अपनी सीट पर चला गया। मामले में पीड़िता ने सुबह परिजनों को घटना के बारे में बताया। वहीं रोडवेज और महिला हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की। हाल में मामला नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने रविवार को युवती से तहरीर ली और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Recent Comments