Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowकुट्टू के आटे के पकवान खाने से 50 लोगों की हालत बिगड़ी,...

कुट्टू के आटे के पकवान खाने से 50 लोगों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में हुये भर्ती

हरिद्वार, रायवाला थाना क्षेत्र के हरिपुर कलां में कुट्टू का आटा के पकवान खाने के बाद अलग-अलग परिवारों के 30 लोगों की हालत बिगड़ गई है। दूसरी तरफ हरिद्वार में भी कुट्टू का आटा खाने से 20 लोगों की तबीयत बिगड़ने की खबर है | बताया जा रहा है सभी ने कुट्टू के आटे के पकवान खाए थे, आनन फानन बीमारों को ऋषिकेश में हरिपुर कलां स्थित निजी अस्पताल और पीएचसी रायवाला में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत अभी स्थिर है। बताया कि लोगों ने अलग-अलग दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा था।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम दुकानदारों से कुट्टू के आटे के सप्लायर की जानकारी जुटा रही है। नवरात्र के दूसरे दिन हरिद्वार में भी कुट्टू का आटा खाने से कई लोगों को फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत हुई है। उत्तरी हरिद्वार कनखल और ज्वालापुर के 20 लोग उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर जिला अस्पताल इलाज कराने के लिए पहुंचे। इनमें से 19 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं अभी एक व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है। हालांकि, उसकी हालत भी सामान्य है। प्रभारी मुख्य सीएमएस चंदन मिश्रा ने बताया कि बासी आटे के सेवन से इन लोगों की तबीयत खराब हुई है |
जबकि बीते पिछले साल भी अक्तूबर में नवरात्रि के दौरान रुड़की में भी सौ से ज्यादा लोगों की तबीयत कुट्टू का आटा खाने से बिगड़ी थी, इसी तरह इसी साल अप्रैल माह में रुद्रपुर में भी कुट्टू के आटे की पूड़ियां खाने से अलग-अलग स्थानों पर नौ लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments